अमिताभ बच्चन की लाडली श्वेता करती हैं करोड़ों की कमाई, फिल्मों में ना आने की बताई वजह

सोनी चैनल के पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने हाल ही में अपने 1 हजार एपिसोड पूरे किए है। ऐसे में इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा शो पर पहुंचे थे। शो पर इन तीनों पीढ़ी को एक साथ देखना काफी दिलचस्प था।

Amitabh bacchan and shweta nanda

यूं तो सब जानते है कि बिग बी के परिवार में एक श्वेता ही ऐसी हैं जो फिल्मी दुनिया से दूर हैं। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल लगातार उठते हैं कि आखिर वह बॉलीवुड से दूर क्यों रहीं और वह क्या करती हैं। तो चलिए आज हम आपको इन सवालों का जवाब देते हुए श्वेता नंदा के बारे में बताते है।

निखिल नंदा से की शादी :-

Nikhil nanda and shweta nanda

whatsapp channel

google news

 

सबसे पहले आपको बतादें कि साल 1974 में जन्मी श्वेता नंदा अपने पिता अमिताभ बच्चन के बेहद करीब हैं। वही उन्होंने साल 1997 में एस्कॉर्ट्स ग्रुप के बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की थी जो कि करीना कपूर की बुआ रितु नंदा के बेटे हैं। शादी के बाद श्वेता और निखिल के दो बच्चे हुए जिनका नाम नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा है।

एक्टिंग क्षेत्र में ना आने की बताई वजह :-

Shweta nanda

बात करें प्रोफेशनल लाइफ की तो श्वेता नंदा ने साल 2006 में पहली बार L’Officiel India मैगजीन के लिए मॉडलिंग की थी। इसके बाद साल 2009 में वह अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ मैगजीन के कवर पर नजर आईं थीं। फिर बाद में श्वेता ने बतौर कॉलमिस्ट और लेखिका वोग इंडिया के लिए कॉलम लिखे थे। इसी दौरान अपने एक कॉलम में श्वेता ने खुद के एक्टिंग क्षेत्र में न आने के बारे में बताया था।

Shweta nanda and navya naveli nanda

श्वेता ने लिखा था, ‘मैं अक्सर अपनी मां के साथ सेट पर जाती थीं। स्कूल के दिनों में मैं नाटक में हिस्सा भी लेती थीं, लेकिन एक बार मैं नाटक के क्लाइमेक्स में अपना शॉट भूल गईं थीं। जिसके बाद मेरे अंदर इतना डर बैठ गया कि मैंने एक्टिंग से दूरी ही बना ली। इसके बाद तो कैमरा, एक्शन जैसे शब्द मुझे कभी अच्छे ही नहीं लगे।’

श्वेता करती हैं करोड़ों की कमाई :-

Shweta nanda

वैसे आपको बतादें कि कॉलम लिखने के अलावा श्वेता नंदा विज्ञापन फिल्मों में करती हैं। इतना ही नही साल 2018 में उन्होंने मोनिषा जयसिंह के साथ मिलकर अपना फैशन लेबल ‘MXS’ भी लॉन्च किया था। इसके साथ ही उन्होंने अपना पहला उपन्यास पैराडाइज टावर्स भी लॉन्च किया है, जिसे हार्पर्स कोलिंग द्वारा पब्लिश किया गया था। मालूम हो कि अपने इन कामों से श्वेता नंदा करोड़ों की कमाई करती हैं।

Share on