मशहूर कॉमेडियन का निधन, होटल के कमरे में संदिग्ध हालत में मिली लाश

अपने कॉमिक अंदाज से लोगों को हंसाने वाले अमेरिका के मशहूर कॉमेडियन (American comedian) बॉब सगेट (Bob Saget) का अचानक निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत बड़े ही संदिग्ध हालत में हुई है। रविवार की रात को बॉब सगेट का निधन (American comedian Bob Saget Died) हुआ और उनकी लाश फ्लोरिडा के एक होटल के कमरे से बरामद की गई। बता दें बॉब 65 साल के थे और उनकी मौत के कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। वही संदिग्ध हालत में मिली उनकी लाश के बाद हॉलीवुड इंडस्ट्री में हंगामा मच गया है।

बॉब सगेट का निधन

कॉमेडियन बॉब सगेट की मौत की खबर से हॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। उनके फैंस अचानक से उनके दुनिया को अलविदा कह देने से काफी उदास है। सूत्रों की मानें तो रविवार को फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में रिट्ज-कार्लटन में उनका निधन हुआ। इस होटल के कर्मचारियों ने कथित तौर पर शाम 4:00 बजे के आसपास होटल के कमरे में उन्हें मृत पाया।

whatsapp channel

google news

 

संदिग्ध हालत में मिली लाथ

इसके बाद शरीफ वहां पहुंचे और जानकारी के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की। मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान वहां चार डिटेक्टिव भी मौजूद थे, जिन्हें बॉब सगेट के पास से कोई ड्रग नहीं मिला है। उन्होंने वहां पहुंचते ही तुरंत बॉब को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल अब तक उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चला है। वही ट्वीट के माध्यम से स्थानीय प्रशासन ने इस घटना की जानकारी साझा की है।

बॉब सगेट की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में फैली हुई है। उनकी स्टैंड-अप कॉमेडी के दुनिया भर में फैंस बै। बॉब का जन्म 17 मई 1956 को अमेरिका में हुआ था। उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी के अलावा कई टेलीविजन शोज भी पोस्ट किए हैं। उन्हें एबीसी के टेलीविजन शो फुल हाउस जो 1887 से 1995 तक प्रसारित हुआ उसमें निभाए किरदार डैनी टनर के लिए पहचाना जाता है।

बॉब सगेट के अचानक निधन की खबर से उनके फैंस में मातम पसर गया है। फिलहाल पुलिस कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। जल्द ही उनकी मृत्यु के कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा। बता दे साल 2014 में बॉब सगेट में अपनी किताब लॉन्च की थी, जिसका नाम था डर्टी डैडी। इस किताब में उन्होंने अपने जीवन के बारे में और अपने कॉमेडी सफर के बारे में भी जिक्र किया है।

Share on