बिजनेस इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक कुछ ऐसे नाम हैं, जिनके बारे में लोग सब कुछ जानना चाहते हैं। ऐसे में बात अगर अंबानी परिवार (Ambani Family) और बच्चन परिवार (Bachchan Family) की हो तो उनसे जुड़ी हर बात लोगों के लिए खास ही होती है। अंबानी परिवार के रहन-सहन की चर्चा जहां दुनियाभर में होती है, तो वही बच्चन परिवार के रहन-सहन के चर्चे भी देशभर में लोगों की जुबान पर रहते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि अंबानी परिवार से लेकर बच्चन परिवार तक के घर में किस डेयरी से दूध (Ambani And Bachchan Family Milk Dairy) आता है और उसकी कीमत क्या होती है। अगर नहीं तो आइए हम आपको उसके बारे में डिटेल में बताते हैं।
भाग्यलक्ष्मी डेयरी का दूध पीता है अंबानी-बच्चन परिवार
महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक मॉडर्न और हाईटेक डेयरी है। इस डेयरी का नाम भाग्यलक्ष्मी डेयरी (Bhagyalaxmi Dairy) है। खास बात यह है कि इसका दूध मुंबई में ही नहीं, बल्कि देश की कई तमाम बड़ी हस्तियों के घर पर भी सप्लाई किया जाता है। भाग्यलक्ष्मी डेयरी की कस्टमर लिस्ट में बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर बिजनेस इंडस्ट्री की तमाम सेलिब्रिटीज के नाम शामिल है। अंबानी परिवार और बच्चन परिवार के अलावा सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, रितिक रोशन जैसे भी कई बड़े स्लैब्स है, जिनके घर इस डेयरी का दूध (Bhagyalaxmi Dairy Price) जाता है।
भाग्यलक्ष्मी डेयरी के 1 किलो दूध की कीमत
बात भाग्यलक्ष्मी डेयरी के दूध की कीमत की करें तो बता दे कि इस डेरी का 1 किलो दूध ₹152 का मिलता है। महाराष्ट्र के पुणे जिले के मंचन में 35 एकड़ के एरिया में फैली डेयरी में 3000 से ज्यादा गाय हैं।
हजारों लीटर दूध का हर दिन होता है उत्पादन
खास बात यह है कि भाग्यलक्ष्मी डेयरी में रोजाना करीबन 25000 लीटर दूध का उत्पादन होता है। यह मॉडल और हाइजेनिक मिल्क प्रोडक्शन सिस्टम के मद्देनजर दूध निकाला जाता है। यहां का दूध इस बात की पूरी गारंटी और उच्च क्वालिटी के साथ दिया जाता है।
कौन है भाग्यलक्ष्मी डेयरी के मालिक
भाग्यलक्ष्मी डेयरी फार्म के मालिक देवेंद्र शाह दूध के कारोबार से पहले उन्होंने कपड़ों का कारोबार किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना डेरी फॉर्म खोला और इसमें मिली सफलता के साथ वह आगे बढ़ते गए। बता दे शाह ने सबसे पहले 175 कस्टमर्स के साथ प्राइड ऑफ काऊ को लांच किया था। आज उनके फॉर्म में कुल 25 हजार से ज्यादा कस्टमर है।
देश के कई अलग-अलग हिस्सों में उनकी फर्म है। भाग्यलक्ष्मी डेयरी फॉर्म का दूध नोर्थ से लेकर साउथ और इस्ट से लेकर वेस्ट चारों दिशाओं में सप्लाई किया जाता है। इसमें होलस्टिन फ्रेशियान प्रजाति की 3000 से ज्यादा गाय है। यह ब्रीड खासतौर पर स्विजरलैंड की है। इस प्रजाति की एक गाय 25 से 28 लीटर दूध देती है। बता दें इस गाय की कीमत ₹90000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए है।
इन गायों के हाजिन का खास तौर पर ख्याल रखा जाता है। इतना ही नहीं यहां इनके लिए बिछाया गया रबड़ का इनका मैट भी दिन में तीन बार साफ किया जाता है। यह गाय सिर्फ RO का ही पानी पीती है। साथ ही इन गायों को सोयाबीन के अलावा अल्फा घास या मौसमी सब्जियों के साथ मक्के का चारा खिलाया जाता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024