बिहार के सभी सरकारी अस्पताल होगे आधुनिक उपकरण से लैस, लगाए जाएगे आक्सीजन प्लांट

बिहार सरकार जिला अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने में लगी हुई है। जल्द ही पूर्व में दिए गए उपकरणों, दवाओं के साथ इन अस्पतालों मे और भी जीवन रक्षक उपकरण मुहैया कराये जाएंगे। केंद्र सरकार ने हाल ही मे 15 हजार करोड़ रूपए की कोरोना पैकेज की घोषणा की है। पैकेज की राशि से फील्ड अस्पताल बनाने की तथा अस्पतालों में 10 हजार लीटर आक्सीजन स्टोरेज की क्षमता विकसित की योजना रखी गई है। इस राशि से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र मे भी बड़ा फायदा होगा। केंद्र द्वारा घोषित की गई पैकेज मे बिहार को कितनी राशि मिलेगी, इस सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि यह अभी निश्चित नहीं है, यह दो तीन दिन बाद ही स्पष्ट हो जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से यह जानकारी सामने आयी है कि इस पैकेज मे से बिहार को 700-800 करोड़ रूपये मिल सकते हैं। इसके अनुपात में तीन सौ करोड़ रुपये के करीब राज्यांश दिए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि राज्य ने अपने सन्साधन से राज्य भर के सदर अस्पताल और एपीएचसी मे आधुनिक उपकरण लगाए हैं।

गौरतलब है कि दिन आ रहे संकट को देखते हुए सरकार ने विभिन्न नियोनेटल इंटेसिव केयर यूनिट (नीकू), पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट (पीकू) और स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में बच्चो के साथ सभी लिए सुविधाए मुहैया कराने मे लगी हुई है। पैकेज मिलने पर यहाँ और ज्यादा आधुनिक मशीनों और उपकरण लगाए जाएंगे। आपातकाल मे आक्सीजन का संकट की स्थिति ना हो, इसके लिए मेडिकल कालेज अस्पताल, सदर अस्पताल के साथ अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रेफरल अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं।

Manish Kumar

Leave a Comment