अक्षय कुमार की बढ़ी मुसीबतें, पान मसाला कंपनी का विज्ञापन करके बुरे फंसे, पूर्व सेंसर बोर्ड ने की जमकर निंदा

अजय देवगन (Ajay Devgan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बाद अब पान मसाले के विज्ञापन को लेकर अक्षय कुमार का नाम लगातार विवादों में फंसता नजर आ रहा है। अक्षय कुमार के पान मसाले (Akshay Kumar Pan Masala Ad) के एक विज्ञापन के प्रचार को लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है। दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार एक पान मसाले का विज्ञापन (Akshay Kumar Pan Masala Controversy) करने लगे है। जैसा कि आप जानते हैं कि कैंसर जैसे गंभीर रोगों को बढ़ावा देने वाले पान मसाले का विज्ञापन करना अब अभिनेता को भारी पड़ रहा है। इसके चलते उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

whatsapp channel

google news

 

Akshay Kumar Pan Masala Ad

बढ़ गई अक्षय की मुश्किलें

वही अक्षय कुमार को ट्रोल करने वालों की लिस्ट में सीबीएससी के पूर्व प्रमुख पहलाज निहलानी का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने अक्षय कुमार के इस कदम की निंदा की है। उन्होंने कहा साफ-सुथरी छवि वाले एक अभिनेता कैंसर युक्त प्रोडक्ट का प्रचार कर रहा है।

Akshay Kumar

पहलाज निहलानी ने साधा अक्षय पर निशाना

बता दे अक्षय कुमार के टीवी पर जुबा केसरी बोलने के बाद पहलाज निहलानी ने उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा मेरा दृढ़ संकल्प है कि जहां अक्षय कुमार एक आम आदमी को सिगरेट पीने के बजाय सेनेटरी पैड पर पैसा खर्च करने के बारे में में बताते हैं, वहां उनका यह विज्ञापन करना सही है? उसे अब से फिल्मों से हटा दिया जाना चाहिए। सरकार को इस बात पर गंभीरता से सोचना चाहिए। एक तरफ जहां एक जाना माना स्टार जनता को सिगरेट पर खर्च न करने के लिए कह रहा है, तो वहीं दूसरी ओर वहीं अभिनेता मसाला खाने की सलाह दे रहा है। यह सब को भ्रमित करने वाला है।

साउथ स्टार्स को बताया असली सुपरस्टार

इस दौरान पहलाज निहलानी ने बॉलीवुड अभिनेताओं की साउथ इंडस्ट्री के अभिनेताओं के साथ तुलना भी की। उन्होंने कहा कि दक्षिण में रजनीकांत, खुशबू और विजय जैसे सितारों के मंदिर बने हैं। उन्होंने कहा- जब मुंबई में यश की केजीएफ 2 रिलीज हुई तो फैंस ने उनके कटआउट को दूध से नहलाया। इतना ही नहीं कर्नाटक में करीबन 20000 किताबों से उनकी बहुत बड़ी तस्वीर भी बनाई गई। क्या आपने कभी किसी बॉलीवुड अभिनेता को इस तरह से सम्मानित करते देखा है। बॉलीवुड अभिनेता कभी वह मुकाम हासिल ही नहीं कर पाते, जो साउथ की एक्टर करते हैं।

Share on