अक्षय कुमार बनें ‘Hill State’ के ब्रांड एंबेसडर! उत्तराखंड CM से की मुलाकात

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) उत्तराखंड (Utrakhand) के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। दरअसल सोमवार सुबह यानी आज अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) मुलाकात की। इस दौरान एक्टर उनके देहरादून स्थित आवास पर मुलाकात करने पहुंचे। इस बैठक के बाद उत्तराखंड मुख्यमंत्री अक्षय कुमार को हिल स्टेट का ब्रांड एंबेसडर (Akshay Kumar Become Brand Ambassador Of Utrakhand) घोषित करने का ऐलान कर दिया गया। इस दौरान सीएम ने अक्षय कुमार को पहाड़ी टोपी पहनाते हुए खूबसूरत गुलदस्ते से उनका स्वागत भी किया।

अक्षय बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर

वही अक्षय कुमार को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा- हमने अक्षय कुमार को एक प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करेंगे। बता दें इससे पहले साल 2017 में अक्षय कुमार को स्वच्छ भारत अभियान के लिए उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया था।

वहीं इस दौरान सबसे खास और हैरान करने वाली बात यह है कि अक्षय कुमार इसके लिए कोई फीस भी नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा- कि इस अभियान से जुड़ना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है। अक्षय कुमार हिल स्टेट के ब्रांड एंबेसडर बनकर खुश है। बता दे अक्षय कुमार के अलावा क्रिकेटर ऋषभ पंत भी साल 2021 में उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जा चुके हैं।

याद दिला दें ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करते हुए उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था- भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक, युवाओं की मूर्ति और उत्तराखंड के बेटे ऋषभ पंत को हमारी सरकार द्वारा राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है, जिसका उद्देश्य राज्य के युवाओं को खेल और सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करना है।

whatsapp channel

google news

 
Share on