पटना के बैरिया बस स्टैंड पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा, होगा एयर कंडिसंड वेटिंग हॉल, WiFi की सुविधा…

पटना के बैरिया मे नवनिर्मित बस स्टैंड में भविष्य मे यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी। विभाग द्वारा यहां पर एसी लॉउंज का निर्माण कराने की तैयारी की जा रही है, ताकि यात्रियों को इंतज़ार करने कोई परेशानी न हो। वहीं बस स्टैंड पर वाई-फाई लगाने की बात भी कही गई है। पूरी जानकारी के मुताबिक विभाग द्वारा बस स्टैंड पर फ्री वाई-फाई देने और एसी लॉउंज की व्यवस्था की जायेगी। इसे लेकर बस स्टैंड पर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। ऐसा कहा जा रहा कि विभाग की इस योजना पर जल्द ही काम शुरू हो सकता है।

Patna New Bus Stand

यात्रियो की बड़ी संख्या को देखते हुए बस स्टैंड (Bus Stand) पर बुनियादी सुविधा की उपलब्ध्ता पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि आइएसबीटी परिसर में यात्रियों की काफी भीड़ हो रही है , जिसे देखते हुए यहां जल्द ही सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा। इसमें प्रकाश, पेयजल और शौचालयों की संख्या बढ़ाने से लेकर अन्य जरूरी सुविधाओ को शामिल किया गया है। इसी कड़ी में 10 अगस्त तक नया गेट भी चालू कर दिया जायेगा। यह गेट मुख्य गेट पास दक्षिण दिशा की ओर से होगा। परिसर में पहले ही टिकट काउंटर की व्यवस्था कर दी गई है।

जाम की समस्या होगी दूर

Patna New Bus Stand

बस स्टैंड के बाहर लगातार जाम की समस्या हो रही है जिसे लेकर जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है। पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि आइएसबीटी के रास्ते में जाम की समस्या को खत्म करने लिए हर संभव कदम उठाये जा रहे हैं। आइएसबीटी के बाहर सड़क किनारे लगी हुई लंबी दूरी की बसों को हटाकर् उन्हें परिसर के अंदर पार्किंग मे खड़े करने की बात कही गई है। बस स्टैंड परिसर में लंबे समय से पार्किंग में लगी 100 बसें हैं जिन्हें वहाँ से हटाकर बाहर सड़क किनारे लगी हुई लंबी दूरी की बसों को जगह दी जाएगी । इन इस उपाय से जाम हटाने मे काफी सुविधा होगी। सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की संख्या भी बढ़ायी जाने की बात कही गई है।

Manish Kumar

Leave a Comment