airport in bihar: बिहार के इन 12 शहरों से शुरू होगी विमान सेवा, चेक करें अपने जिले के नाम

airport in bihar: बिहार के नए एयरपोर्ट को शुरू करने को लेकर इन दिनों सरगर्मी तेज है। फिलहाल बिहार के तीन हवाई अड्डे से लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं। राजधानी पटना के अलावा गया और दरभंगा एयरपोर्ट से लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं। इसी बीच भागलपुर और गोपालगंज एयरपोर्ट को चालू करने के लिए लोगों ने मांग तेज कर दी है। दूसरी ओर बिहटा एयरपोर्ट की हवाई पट्टी भी चालू होने के स्थिति में है, लेकिन इसे सिर्फ सैन्य चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सोमवार को एयरपोर्ट विस्तार को लेकर बैठक की।

बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कई जिले के जिला अधिकारी शामिल हुए। बैठक में दरभंगा, पटना और गया के साथ ही मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गोपालगंज, सोनपुर, भागलपुर, मुंगेर, रक्सौल और फारबिसगंज में एयरपोर्ट विकसित को लेकर निर्देश दिया गया। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को आदेश दिया कि जिन जिन जिलों में हवाई अड्डे निर्माण को लेकर योजना प्रस्तावित है, वहां भू अर्जन से लेकर शेष लंबित कामों को यथाशीघ्र पूरा करें।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि जमीन अधिग्रहण में किसी तरह की परेशानी हो रही हो तो इस संबंध में भूमि राजस्व सुधार विभाग के अधिकारियों से सलाह लें। उन्होंने निर्धारित अवधि के अंदर बिहटा और दरभंगा हवाई अड्डे के सभी कामों को पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अलावा विकास आयुक्त, सचिव, कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव व अन्य अधिकारी मौजूद रहें। जानकारी के लिए बता दें कि बिहटा एयरपोर्ट को पटना एयरपोर्ट के विकल्प के रूप में विकसित करने का प्लान है। पटना हवाई अड्डे पर बड़े विमान को उतारने के लिए जगह का अभाव है।