बिहार: अब इन शहरों से भी हवाई जहाज भरेगा उड़ान, एयरपोर्ट निर्माण को लेकर कवायद शुरू

बिहार में हवाई सेवा शुरू करने की दिशा में इन दिनों सरकार के द्वारा लगातार पहल की जा रही है। फिलहाल बिहार के तीन एयरपोर्ट से यात्री हवाई सफर कर रहे हैं। राजधानी पटना के अलावा दरभंगा और गया एयरपोर्ट से विमान का संचालन किया जा रहा है। अब राज्य के भागलपुर, गोपालगंज और रक्सौल एयरपोर्ट को चालू करने के लिए मांग तेज होती दिख रही है। पटना से सटे बिहटा एयरफोर्स भी चालू होने की स्थिति में आ गया है, किंतु इसे सिर्फ सैन्य के लिए इस्तेमाल किया जाना है।

इन शहरों मे बनेगा एयरपोर्ट

पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने वरिष्ठ अधिका रियों के साथ एयरपोर्ट विस्तार को लेकर सोमवार को बैठक आयोजित की। कई जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इस दौरान मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर, रक्सौल, सोनपुर, गोपालगंज, मुंगेर और फारबिसगंज में हवाई अड्डा विकसित करने को लेकर निर्देश दिया गया।

मुख्य सचिव सुबहानी ने जिला अधिकारी को आदेश दिया कि जिन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण किया जाना है, वहां भू-अर्जन से लेकर बचे तमाम लंबित कामों को शीघ्र पूरा करने की दिशा में प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण में यदि किसी तरह की समस्या हो रही हो तो भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारियों से इस संबंध में सलाह लेने का मशवरा डीएम को दिया। मुख्य सचिव ने निर्धारित अवधि के अंदर बिहटा और दरभंगा हवाई अड्डे के सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

सोमवार को हुई बैठक में मुख्य सचिव के साथ विकास आयुक्त, सचिव और अपर मुख्य सचिव व संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें। बता दें कि बिहटा एयरपोर्ट को पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट के विकल्प के रूप में विकसित करने की योजना है। पटना हवाई अड्डे पर बड़े विमान के उतरने के लिए जगह की उपलब्धता नहीं है।