टाटा समूह के एयर इंडिया खरीदने के बाद कर्मियों की बल्ले-बल्ले, ये सुविधा देकर टाटा ने पूरा किया वादा

air india employees benefits : टाटा समूह ने एयर इंडिया को खरीदा है तब से कर्मचारियों की किस्मत खुल गई है। कर्मचारियों की तनख्वाह कटौती वापस लिए जाने के बाद आपको गत दिनों एयरलाइंस के द्वारा प्रत्येक कर्मचारी और उसके फैमिली को ग्रुप में मेडिकल इंश्योरेंस देने का ऐलान किया था। इस योजना को एयर इंडिया के द्वारा आज यानी 15 मई से लागू कर दिया गया है।बता दें कि एयर इंडिया के द्वारा यह सुबह कर्मियों को पूरे देश के अस्पतालों के बड़े नेटवर्क में बढ़िया चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के मकसद से दी गई है।

ऑनलाइन के मुताबिक ग्रुप मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा देश में मौजूद फ‍िक्‍स्‍ड टर्म कॉन्‍ट्रैक्‍ट और परमानेंट कर्मचार‍ियों और उनके परिजनों दोनों को यह सुविधा मिलेगी। एयरलाइन की ओर से कर्मचारियों को दी जा रही ग्रुप मेडिकल इंश्योरेंस सुविधा में कर्मचारियों का 7.5 लाख रुपये का सम इंश्‍योर्ड किया जाएगा। इसमें एक फैमिली के ज्यादा से ज्यादा 7 सदस्‍य शाम‍िल हो सकेंगे। इनमें एंप्लॉय की पत‍ि/पत्‍नी, 3 बच्‍चे और दो माता-प‍िता या सास-ससुर शाम‍िल होंगे। कर्मचारी इस इंश्योरेंस पॉलिसी का उपयोग किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में कर सकते हैं।

टाटा ग्रुप में पिछले दिनों एयर इंडिया के एंप्लॉई को सैलरी कटौती और ग्रुप मेड‍िकल इंश्‍योरेंस सुव‍िधा के अतिरिक्त यात्रियों को शेयर होल्डर बनने का अवसर देने की बात कही थी। बता दें कि कर्मचारियों को एयरलाइन की ओर से स्टॉक ऑप्शन दिया जाएगा। इसके तहत कर्मचारी अब कंपनी के शेयर होल्डर बन पाएंगे। कंपनी का उद्देश्य है कि इससे कर्मचारियों का प्रदर्शन सुधरेगा।