पैन-आधार के बाद अब APAAR बनाना है बहुत जरूरी, आपके घर में है बच्चे तो जाने यह खबर

APAAR CARD DETAILS : नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अब APAAR यानी कि ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री यूनिक आईडी बनवाना होगा. इससे सरकारी और निजी स्कूलों के 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को बेहद फायदा होगा. सरकार के द्वारा बच्चों के इस यूनिक आईडी पर काम किया जा रहा है.

इसके अंतर्गत स्कूली बच्चों के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर APAAR के अंतर्गत जारी किया जाएगा. इसको ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री APAAR के अंतर्गत जारी किया जाएगा. यह बच्चों के लिए एक बेहद जरूरी आईडी कार्ड है.

स्कूली बच्चों के लिए जरूरी है APAAR ID

प्राइमरी से लेकर इंटर स्कूलों तक के बच्चों के लिए यह भारतीय आईडी है. इस आईडी को आधार से जोड़ दिया जाएगा. अपार यूनिक कार्ड में विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियां का पूरा लेखा-जोखा रखा जाएगा. देश में कहीं भी एक क्लिक करने पर विद्यार्थी का पूरा विवरण स्क्रीन पर आ जाएगा. यह कार्ड बनाने के लिए पहले अभिभावक या माता-पिता की मंजूरी ली जाएगी. इस यूनिक आइडेंटिटी कार्ड पर बच्चों का नाम पता जन्म की तारीख और फोटो समेत कई जानकारियां होगी.

Also Read:Bihar News: आम आदमी की तरह बिहार के इस DM ने सरकारी अस्पताल में कराई पत्नी की डिलीवरी, बेटे का हुआ जन्म

whatsapp channel

google news

 

APAAR ID से किसी भी छात्र या छात्रा का शैक्षिक रिकार्ड खेल गतिविधियां एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज या अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का सारा डाटा एक साथ आएगा. यहां पर एक क्लिक पर आपको सभी गतिविधि आसानी से मिल जाएगा. इस आईडी कार्ड से छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप एजुकेशन लोन पुरस्कार सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा.

Also Read:  Indian Railways : ट्रेन सफर मे घर से लेकर आयें हैं खाना तो लग सकता है फाइन! जान लीजिये रेलवे का यह नियम

छात्र-छात्राओं को मिलेगा स्पेशल आईडी कार्ड(APAAR CARD DETAILS)

पूरे देश में किसी भी राज्य में चले जाएं स्कूल में दाखिला कराने के लिए आपका स्टूडेंट आईडी वही रहेगा. इसका इस्तेमाल सिर्फ शैक्षणिक कार्यों के लिए किया जाएगा. इसके इस्तेमाल से स्कूल ड्रॉप आउट या स्कूल छोड़ने वाले बच्चों का डाटा आसानी से मिल जाएगा. इस आईडी कार्ड से बच्चे अपने रिपोर्ट कार्ड हेल्थ कार्ड ओलंपियाड या खेल की उपलब्धियां सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े सर्टिफिकेट एक जगह रख पाएंगे.

उम्मीद है की अपार यूनिक कार्ड के लिए अगले महीने से काम शुरू हो जाएगा. नवादा जिले के पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने जानकारी दिया किया पर यूनिक कार्ड बनाने के लिए विभागीय निर्देश मिलने के साथी कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके मदद से विद्यार्थियों की ट्रैकिंग आसानी से होगी.

Share on