67वीं बीपीएससी के लिए रिक्त पदों की संख्या बढ़ा दी गई है, पहले जहां यह 365 थी, उसे बढाकर अब 503 कर दिया गया है। आयोग को नयी रिक्तियां प्राप्त हुई है, जिसके बाद बिहार प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत 88 पद एसडीएम के रिक्त हैं, तो वहीँ ग्रामीण विकास विभाग से 133 ग्रामीण विकास पदाधिकारी (आरडीओ) की रिक्तियां प्राप्त हुई हैं। बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि जो रिक्तियों प्राप्त हुई है, उसमे नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी के पद भी शामिल हैं।
खबरों के मुताबिक एक सप्ताह के अंदर 67वीं बीपीएससी का विज्ञापन जारी किया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक काफी संभावना है कि बुधवार तक 67वीं बीपीएससी का विज्ञापन जारी कर दिया जाए।कहा तो यह भी जा रहा है कि यदि बुधवार को किसी कारण से यह जारी नहीं हो सका तो शनिवार या सोमवार तक निश्चित रूप से विज्ञापन जारी कर दिए जाएंगे। 12 दिसंबर को इसके प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि है, जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
67वीं बीपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा में लगभग तीन लाख छात्रो के शामिल होने की सम्भावना है। संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के ट्रेंड को देखते हुए इस बार भी चार से पांच लाख तक आवेदन प्राप्त होने की संभावना जताई जा रही है। इनमें से लगभग तीन लाख अभ्यर्थी पीटी में शामिल होंगे।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024