अभिनेता पंकज त्रिपाठी छुट्टी मनाने बिहार अपने गांव पहुंचे, बोले अर्थिंग लेने आया हूँ, मेरी जड़े मेरी गांव में

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों गोपालगंज आये हुए हैं। वे अपने गाँव बरौली के बेलसंड में परिवार के लोगों के साथ है। पंकज त्रिपाठी शनिवार को गोपालगंज पहुचे, जहां अतिथि भवन मे डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार और सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने उन्हें थावे महोत्सव का मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर वे युवाओ से घिर गए। दरअसल उनके साथ एक सेल्फी लेने के लिए युवाओ का हुजूम उमड़ पड़ा। मीडिया से हुए बात चीत मे पंकज त्रिपाठी ने कहा उन्हें जब भी मौका मिलता है वे बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर अपने गांव आते हैं, लोगों से मिलते जुलते हैं, अपने गाँव और शहर मे आकर उन्हें सुकून का एहसास होता है, वे यहाँ अर्थिंग लेने के लिए आते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी जड़े उनके गांव से जुड़ी हुई है।

पंकज त्रिपाठी की फिल्म मिमी जल्द ही आनेवाली है, इसमें उन्होंने बहुत ही दमदार किरदार निभाया है। फिल्म मिमी इस महीने के अंतिम सप्ताह में वेब सीरीज पर आने वाली है। पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उनकी और भी कई फिल्मे आने वाली है जो अभी पाइपलाइन में है। ये फिल्मे भी बहुत जल्द ही दर्शकों के बीच आएँगी। अतिथि भवन में पंकज त्रिपाठी काफी देर तक रुके रहे, लोगों से बातचीत की और फिर वे अपने गांव बेलसंड चले गए।

पंकज त्रिपाठी कई दिनों से अपने गांव नहीं आये थे। कोरोना संक्रमण के कारण वे मुंबई मे रह रहे थे और इसलिए छुट्टीयाँ मनाने अपने गांव नहीं आ पा रहे थे, लेकिन जैसे ही संक्रमण कम हुआ वे गांव आ गए। उन्होंने बताया कि जब उनके फैंस उनके साथ सेल्फी लेते हैं तो उन्हें काफी अच्छा लेता है लेकिन संक्रमण के समय बार बार मास्क हटाना भी सेहत के लिए सही नहीं है।

Manish Kumar

Leave a Comment