biharivoice.com वेबसाइट हिंदी ख़बरों की एक न्यूज़ वेबसाइट है, जहाँ दर्शक एवं पाठकगण तमाम समाचारों को हिंदी में पढ़ सकते हैं। यह वेबसाइट मूलतः बिहार के न्यूज़ को फोकस करेगी। “बिहारी वॉइस ” एक बिहार की एक न्यू और उभरता हुआ न्यूज़ पोर्टल है जो पाठको को सही और तेजी से न्यूज़ प्रदान करती है। यह पाठको के लिए 24*7 काम करती रहती है। यह “VOICE MEDIA ” जो की एक छोटी सी फर्म है, के अधीन है। यह भारत सरकार के अंदर पंजीकृत है।
जैसा कि आपको पता ही होगा कि ये पूरी दुनिया सूचनाओं से भरी हुई है और प्रतिदिन न जाने कितने लाख करोड़ समाचारो का आदान-प्रदान होता है। हरेक दिन हमारे सामने न जाने कितनी ही खबरे घटित होती है जिन्हें हम न्यूज़ , ब्लाग्स , मीडिया के माध्यम से पाते है। आजकल ऑनलाइन न्यूज़ पढ़ना एक ट्रेंड्स सा बन चूका है, पर हम सभी जानते है की ये पूरी दुनिया सूचनाओं से भरी हुई है ठीक वैसे ही हमारे पास समय का भी काफी अभाव है तो बस इसी समस्या का समाधान बनकर आया है हमारी वेबसाइट biharivoice.com.
हमारी वेबसाइट biharivoice.com दर्शक एवं पाठकगण तमाम समाचारों को हिंदी में पढ़ सकेंगे। खासकर उन खबरों को जो ट्रेंडिंग और बिहार से संबन्धित है। हमारी टीम सभी खबरों मे से कुछ खास खबर आपको प्रदान करेगी। ये खबर वैसे होंगे जोकि बिहार के लिए खास हो या फिर अभी हाल फिलहाल मे ट्रेंड मे रहा हो। हमारी “VOICE MEDIA” की टीम काफी मेहनती है। यह टीम सिर्फ आप सभी दर्शक एवं पाठकगण के लिए 24×7 सक्रिय रहती है, और हरेक प्रकार की खबरे मुहैया कराने की कोसिश करती है।
हमारी वेबसाइट बिहार के न्यूज़ पर फोकस बेस्ड है इसके आलवे हमारी वेबसाइट देश-दुनिया ,बॉलीवुड की खबरें भी प्रदान करेगी, जो टोपिक बेस्ड और करेंट इवैंट से जुड़ा होगा। हमारी टीम अपने पाठकों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हर हाल में हमारी टीम अपने दर्शक एवं पाठकगण को सभी प्रकार की खबरे पूरी सच्चाई से प्रदान करेगी। हमारी टीम सभी दर्शक एवं पाठकगण को हर प्रकार की सुचना और न्यूज़ जो देश, दुनिया, पोलिटिक्स , खेल , इतिहास, इंटरटेनमेंट , धार्मिक , लाइफ स्टाईल , लूकस , व्यवसाय , अर्थव्यवस्था, आदि से संबन्धित प्रदान करेगी|