Thursday, March 23, 2023
spot_img

Tanushree Dutta: बोल्ड फिल्मों से बॉलीवुड को हिलाने वाली तनुश्री दत्ता कहा गायब है, एक गलती से डूबा पूरा करियर

Tanushree Dutta Special Story: कहते हैं कि किस्मत से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता, हाथ की लकीरे कब आपको फर्श से अर्श तक पहुंचा दें और कब अर्श से फर्श पर ले आए… यह समझ पाना बेहद मुश्किल है। तनुश्री दत्ता की जिंदगी में ये बातें एकदम सटीक बैठती है। 90 के दशक में तनुश्री दत्ता इंडस्ट्री की टॉप अदाकारा मानी जाती थी। 19 मार्च 1984 को झारखंड के जमशेदपुर में जन्मी तनुश्री की किस्मत जब उन्हें बॉलीवुड में लेकर आई तो अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। पहली फिल्म के बाद बैक टू बैक ऑफर आने लगे, लेकिन अचानक से एक गलती की वजह से पूरा कैरियर डूब गया।

whatsapp

Tanushree Dutta

पहली ही फिल्म से मिली तनुश्री को पॉपुलैरिटी

बंगाली बाला की खूबसूरती के चर्चे बॉलीवुड में काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। सिनेमा जगत में कई बंगाली बालाएं हैं, जिनकी अदाओं के लाखों लोग दीवाने है। इनमें से एक नाम तनुश्री दत्ता का भी है। तनुश्री दत्ता ने बेहद कम उम्र में बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख दिया और इसी के साथ अपनी पहली फिल्म आशिकी में काफी बोल्ड अंदाज में नजर आई। पहली ही फिल्म के साथ तनुश्री दत्ता को बॉलीवुड के मोस्ट बोल्ड एक्ट्रेस का टाइटल भी मिल गया। कामयाबी हाथ लगी तो पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग की धुन भी सवार हो गई। कुछ समय बाद किताबें छोड़कर तनुश्री दत्ता ने रैंप पर अपनी बोल्ड अदाओं के जलवे दिखाना शुरू किया और ऐसे में हर कोई उनका दीवाना हो गया।

Tanushree Dutta

whatsapp-group

मिस इंडिया यूनिवर्स बन मचाया तहलका

तनुश्री दत्ता का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में आता है जिन्होंने बेहद कम समय में हाई स्पीड के साथ स्टारडम का आसमान छुआ था। मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखते ही तनुश्री दत्ता के हाथ कई ऐसे खिताब ल,गे जो आज भी बॉलीवुड अदाकाराओं के पास नहीं है। पूरी दुनिया में उनके लिए मॉडलिंग के दरवाजे खुल गए। साल 2004 में तनुश्री दत्ता ने मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब भी जीत लिया। इसके बाद इसी साल मिस यूनिवर्स में भारत के लिए वॉक करने का मौका भी मिला। मॉडलिंग में धमाके के साथ चल रहा करियर तनुश्री दत्ता के लिए बॉलीवुड में अपनी किस्मत को चमकाने का सबसे बड़ा जरिया बना। इमरान हाशमी के साथ उनकी अगली रोमांटिक फिल्म आशिक बनाया आपने आई और इसने सभी को दीवाना बना दिया।

Tanushree Dutta

अचानक से बॉलीवुड छोड़ अध्यात्म अपनाया

इमरान हाशमी के साथ जब तनुश्री ने फिल्म की तो इसके बाद उन्हें बैक टू बैक कई फिल्मों के ऑफर मिले, जिसमें भागमभाग, 36 चाइना टाउन, ढोल, गुड बॉय बैड बॉय, स्पीड, रकीब, चॉकलेट ये सभी सुपरहिट फिल्में रही। लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि तनुश्री दत्ता ने अचानक से बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और अध्यात्म के रास्ते पर चली गईं। हालांकि तनुश्री दत्ता के बॉलीवुड से अचानक चले जाने के बाद हर किसी को यह बात खटकने लगी कि आखिर तनुश्री ने अचानक इस तरह क्यों छोड़ दिया।

Tanushree Dutta

नाना पाटेकर पर लगाये गंभीर आरोप

बाद में बॉलीवुड में बिगड़ते करियर को लेकर तनुश्री दत्ता ने खुद खुलासा किया और बताया कि वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। इससे छुटकारा पाने के लिए उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कहा था और अध्यात्मिक को चुना था और यही वजह थी कि मैं आश्रम में रहने लगी थी।

Tanushree Dutta

हालांकि कुछ सालों बाद एक बार फिर तनुश्री दत्ता ने इंडस्ट्री में वापसी की और इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड के दमदार कलाकार कहे जाने वाले नाना पाटेकर के खिलाफ #MeToo कैंपन शुरू किया और इस कैंपेन में उन्होंने नाना पाटेकर पर कई गंभीर आरोप लगाए। साथ ही इस बात का खुलासा किया कि नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी।

Stay Connected

267,512FansLike
1,200FollowersFollow
1,000FollowersFollow
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMIuXogswzqG6Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

Latest Articles