Weather Report Today: दिल्ली, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में गर्मी से राहत, बारिश को लेकर IMD का इन राज्यों में अलर्ट

Today Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम के बदले मिजाज के साथ ही लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिल गई है। हालांकि अभी भी कई राज्यों में गर्मी का मौसम अपने चरम पर है। बात राजधानी दिल्ली की करें तो कल शाम तेज हवाओं के साथ कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई, जिसके साथ तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही बिहार में भी लोगों को बदले मौसम के साथ गर्मी से राहत मिल रही है।

Weather Report Today

कैसा है दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहे और हल्की धूप के साथ मौसम में नमी दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 3 मई से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है और इसी के साथ तापमान में गिरावट भी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

Weather Report Today

whatsapp channel

google news

 

कैसा है उत्तर प्रदेश का मौसम?

बात उत्तर प्रदेश की करें तो बता दें कि राजधानी लखनऊ में आंशिक तौर पर बादल छाए रहे और यहां न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 3 से 4 दिनों में बारिश के साथ मौसम में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

बिहार सहित इन राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए पूर्वानुमान जताया है कि मराठवाड़ा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कर्नाटका-तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों सहित कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। तो वही सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार दीप समूह में हल्की बारिश की संभावना है।

Weather Report Today

इसी के साथ मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब सहित कुछ राज्यों में हल्की बारिश और गरज के साथ मौसम के तापमान में गिरावट की संभावना भी जताई गई है। ऐसे में यह साफ है कि मई महीने में भी लोगों को चिलचिलाती गर्मी से मौसम के बदले मिजाज के साथ कुछ हद तक राहत मिल सकती है।

Share on