Weather Forecast Update: देश के तमाम हिस्सों में ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं मौसम विभाग ने भी उत्तर भारत के राज्यों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही कहा है कि 5 दिनों के दौरान बिहार,, यूपी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में पारा और ज्यादा गिरने के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावनाएं है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने हाल की हवाओं और गंगा के मैदानी इलाकों में सतह के पास ज्यादा नमी के कारण कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की संभावना भी जताई है। साथ ही कुछ राज्यों में पारा 5 से नीचे जाने के साथ कनकनी वाली ठंड को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
लगातार गिरते पारे को देखते हुए मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार के दिन बिहार, पंजाब और मध्य प्रदेश में कमकनी वाली ठंड के साथ कोहरे की काली चादर छाई रही, जिसके चलते कई ट्रेनें रद्द हुई तो कई के रूट बदले गए। इसके साथ ही कई उड़ानों को भी रद्द किया गया।
वही बात राजधानी दिल्ली की करें तो बता दे कि राजधानी दिल्ली में भी न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। यूपी-बिहार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पंजाब में भी लगातार बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। साथ ही तमिलनाडु के भी कई हिस्सों में अगले 2 दिन भारी ठंड के साथ-साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
48 घंटे में कई डिग्री गिर सकता है पारा
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों और रिपोर्ट के आधार पर अगले 48 घंटे में ठंड और भी बढ़ने की संभावना जताई गई है। साथ ही कई शहरों में हल्की बारिश और ओले गिरने का भी पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान बिहार का गया जिला सोमवार को भी सबसे ठंडा रहा। साथ ही राज्य के सभी हिस्सों में अगले 48 घंटे तक कोहरे की चादर और गहरा सकती है, जिसके चलते लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बता दे कि पटना में सुबह 4:00 बजे विजिबिलिटी 25 मीटर थी और तापमान लगभग 6 डिग्री था। ऐसे में जहां एक ओर लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, तो वहीं कई जिलों के स्कूल 7 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।