Aadhaar lock/unlock: अभी के समय में आधार कार्ड एक बेहद ही जरूरी और हर जगह इस्तेमाल होने वाला डॉक्यूमेंट बन गया है। ऐसे में आपका आधार कार्ड पर हर कोई का नजर रहता है। अगर आपका आधार कार्ड चोरी हो गया हो या फिर गुम हो गया है तो आप मुश्किल में पर सकते हैं। इसका लोग दुरुपयोग भी कर सकते हैं। ऐसे मे आप आधार कार्ड से फ्रॉड होने से बचने के लिए अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं। अगर आपका आधार कार्ड चोरी या खो जाता है तो इसका कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। आधार कार्ड को लॉक कर आप स्कैमर्स से सुरक्षित हो सकते हैं। इससे आपके बायोमैट्रिक डाटा सहित कई डिटेल्स लॉक हो जाती है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति इसका दुरुपयोग नहीं कर सकता है। तो आईए जानते हैं कैसे आधार कार्ड को लॉक (Aadhaar lock/unlock) करते हैं
आधार कार्ड लॉक कैसे करते है (How to lock aadhaar card)?
ऑनलाइन तरीका-
- UIDAI के वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएँ ।
- फिर My Aadhaar टैब पर जाएँ ।
- इसके बाद Aadhaar Services सेक्शन पर जाएँ । यहां आपको Aadhaar Lock/Unlock का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करें ।
- जिसके बाद Lock UID ऑप्शन पर जाना होगा।
- यहाँ आधार कार्ड, पूरा नाम और पिन कोड एंटर करना होगा।
- इसके बाद Send OTP बटन पर क्लिक करें ।
- आपके रजिस्टर्ड नंबर एक OTP आएगा उसे सबमिट करें।
- बस आपका काम हो जाएगा।
यह काम आप SMS के जरिये भी कर सकते है इसके लिए आपको इस स्टेप्स को फॉलो करें।
- इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपको 1947 पर GETOTP (आधार के आखिरी 4 डिजिट)। उदाहरण के तौर पर- अगर आपका आधार नंबर 012345678902 है तो आपको GETOTP 8902 मैसेज सेंड करना होगा।
- जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप दोबारा 1947 पर भेजना दें । यह मैसेज है- LOCKUID OTP.
- उदाहरण के लिए – अगर आपका आधार नंबर 012345678912 है और आपका OTP 123456 है तो आपको LOCKUID 8912 123456 मैसेज भेजना होगा।
- इसके बाद आपको UIDAI से एक कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा।
आधार कार्ड अनलॉक कैसे करते हैं (How to unlock aadhaar card)?
ऑनलाइन तरीका-
- UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
- फिर My Aadhaar टैब पर जाना होगा।
- Aadhaar Services सेक्शन पर जाकर Aadhaar Lock/Unlock का विकल्प क्लिक करना होगा।
- फिर Unlock UID ऑप्शन पर जाना होगा।
- यहाँ आपको 16 डिजिट की वर्चुअल आईडी डालनी होगी।
- इसके बाद Send OTP बटन पर क्लिककरना होगा।
- रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा उसे सबमिट करें।
- बस आपका काम हो जाएगा।
SMS के जरिए–
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको 1947 पर GETOTP (वर्चुअल आईडी के आखिरी 6 डिजिट)। उदाहरण के लिए- अगर आपकी वर्चुअल आईडी 1234 5678 9012 8888 है तो आपको GETOTP 128888 मैसेज भेजें ।
- जिसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा जिसे दोबारा से 1947 पर भेज दें । यह मैसेज है- UNLOCKUID OTP.
- उदाहरण के लिए – अगर आपकी वर्चुअल आईडी 1234 5678 9012 8888 है और OTP 123456 यह आता है तो आपको UNLOCKUID 128888 123456 मैसेज भेजना होगा।
ये भी पढ़ें- Aadhaar Card से कौन सा मोबाइल नंबर है लिंक? नहीं है मालूम तो घर बैठे झटपट ऐसे करें पता
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024