आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) हर इंसान के जरूरी कागजातों में से एक बन गया है। आज सरकार की हर योजनाएं में आधार कार्ड की जरूरत सबसे पहले पड़ती है। इसके साथ ही अब लगभग सभी तरह के वित्तीय ट्रांजैक्शन में भी आधार कार्ड महत्वपूर्ण हो गया है। देश में सभी व्यक्तियों के लिए आधार कार्ड विशिष्ट पहचान (Aadhar Card Document) पत्र बन गया है। ऐसे में बता दे कि मुफ्त में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के माध्यम से जारी किया जाता है। इसमें व्यक्ति की बायोमेट्रिक जानकारी भी होती है।
कहां से बनवा सकते हैं आधार कार्ड
मालूम हो कि 12 अंकों वाला आधार नंबर यूआइडीएआइ (UIDAI) जारी करता है। आज जहां भी आपकी वैधता (Aadhar Card Validity) का सत्यापन किया जाता है, वहां सबसे पहले आधार कार्ड ही मांगा जाता है… लेकिन क्या आप जानते है आपका आधार कार्ड भी एक्सपायर (Aadhar Card Expairy Date) होता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कब तक आपका आधार कार्ड एक्सपायर होता है, आपके आधार कार्ड की वेलिडिटी कितने दिन की होती है?
कब एक्सपायर होता है आधार कार्ड
आपकी पहचान, एड्रेस के प्रमाण और आयु के प्रमाण के लिए सबसे अहम कागजातों में आधार कार्ड का नाम भी शामिल है। इसके साथ ही जब आप बैंक अकाउंट और दूसरी वित्तीय उत्पादों से जुड़े होते हैं, तब सहीं मायने में आपको आधार कार्ड का लाभ समझ में आता है। अगर आधार कार्ड की समय सीमा के बारे में बात करें तो बता दे कि किसी शख्स की जिंदगी भर के लिए उसका आधार कार्ड वैलिड रहता है। ऐसे में ये तभी एक्सपायर होता है जब शख्स इस दुनिया से चला जाता है। किसी भी शख्स को एक बार जो आधार कार्ड जारी किया जाता है, उसके बाद शख्स के जीवन भर तक यह कार्ड वैलिड रहता है।
ये लोगों समय-समय पर अपडेट कराएं आधार
हालांकि, नाबालिग बच्चों के आधार कार्ड की समय सीमा होती है। 5 साल से कम साल के बच्चों का ब्लू आधार कार्ड सरकार जारी करती है। इस आधार कार्ड में बच्चे की बायोमेट्रिक नहीं होती है। इसके बाद आधार कार्ड को अपडेट करना होता है। हालांकि गवर्नमेंट ने प्रमाणिकता के वजह से कई आधार कार्ड को निष्क्रिय भी कर दिए हैं। कई लोगों ने एक नाम से ढ़ेर सारे आधार कार्ड बनवा रखे थे, जिसके चलते सरकार ने निष्क्रिय कर दिया।
आप अपने आधार कार्ड की समय सीमा के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर “Verify Aadhar number” पर क्लिक करें फिर आधार का 12 नंबर दर्ज करें। इसके बाद अपना सिक्योरिटी कोड डालकर वेरीफाई करें। मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से आधार वैलिड के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023