इस सरकारी बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को द‍िया बड़ा झटका, कल से लागू हो जाएगा ये नया न‍ियम

पब्लिक सेक्टर के एक और बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। इसके तहत बैंक ने अलग-अलग अवधि के लोन पर अपनी ब्याज दर में भारी इजाफा किया है। इस बैंक का नाम इंडियन ओवरसीज बैंक है, जो कि भारतीय सरकार (Indian Government) के अधीन है। इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) की ओर से लोन ब्याज दरों में की गई यह बढ़ोतरी (Interest Rate Hike) का नियम 10 जुलाई यानी कल से लागू हो जाएगा। बैंक में अलग-अलग अवधि के लोन और फंड की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर में 0.10% की बढ़ोतरी कर दी है, जिससे अब इस बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों को तगड़ा झटका लगेगा।

Interest Rate Hike By IOB

बड़ी ब्याज दरें 10 जुलाई से होंगी लागू

गौरतलब है कि इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से शेयर मार्केट में साझा की गई जानकारी में बताया गया है कि 10 जुलाई 2022 से एमसीएलआर में संशोधन किया गया है। बैंक की नई दरें 10 जुलाई से प्रभावी होंगी। इस बदलाव के बाद एमसीएलआर (MCLR) बेस्ड इंटरेस्ट रेट 6.95 प्रतिशत से बढ़कर 7.55% हो जाएगा। बता दें इससे पहले यह प्रतिशत आंकड़ा 7.45 प्रतिशत था।

Interest Rate Hike By IOB

एमसीएलआर से जुड़े हुए सभी लोन जैसे पर्सनल लोन, होम लोन, ऑटो लोन सभी की दरों में इजाफा किया गया है। बैंक ने 2 और 3 साल की अवधि वाले लोन के लिए एमसीएलआर में 0.10% से बढ़ाकर 7.50% कर दी है। 1 दिन से 6 महीने की अवधि के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक ने एमसीएलआर को 0.10% बढ़ाकर 6.95% से 7.58% कर दिया है।

Interest Rate Hike By IOB

मालूम हो कि इंडियन ओवरसीज बैंक के रेट यानी रिपोर्ट लेंडिंग रेट में 10 जुलाई को बढ़ोतरी की घोषणा कर दी गई थी। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक 10 जुलाई को यह दर बढ़कर 7.5% हो जायेगी बता दे आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोत्तरी किये जाने के बाद सभी बैंकों ने लोन की ब्याज दर में इजाफा कर दिया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।