पब्लिक सेक्टर के एक और बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। इसके तहत बैंक ने अलग-अलग अवधि के लोन पर अपनी ब्याज दर में भारी इजाफा किया है। इस बैंक का नाम इंडियन ओवरसीज बैंक है, जो कि भारतीय सरकार (Indian Government) के अधीन है। इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) की ओर से लोन ब्याज दरों में की गई यह बढ़ोतरी (Interest Rate Hike) का नियम 10 जुलाई यानी कल से लागू हो जाएगा। बैंक में अलग-अलग अवधि के लोन और फंड की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर में 0.10% की बढ़ोतरी कर दी है, जिससे अब इस बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों को तगड़ा झटका लगेगा।
बड़ी ब्याज दरें 10 जुलाई से होंगी लागू
गौरतलब है कि इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से शेयर मार्केट में साझा की गई जानकारी में बताया गया है कि 10 जुलाई 2022 से एमसीएलआर में संशोधन किया गया है। बैंक की नई दरें 10 जुलाई से प्रभावी होंगी। इस बदलाव के बाद एमसीएलआर (MCLR) बेस्ड इंटरेस्ट रेट 6.95 प्रतिशत से बढ़कर 7.55% हो जाएगा। बता दें इससे पहले यह प्रतिशत आंकड़ा 7.45 प्रतिशत था।
एमसीएलआर से जुड़े हुए सभी लोन जैसे पर्सनल लोन, होम लोन, ऑटो लोन सभी की दरों में इजाफा किया गया है। बैंक ने 2 और 3 साल की अवधि वाले लोन के लिए एमसीएलआर में 0.10% से बढ़ाकर 7.50% कर दी है। 1 दिन से 6 महीने की अवधि के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक ने एमसीएलआर को 0.10% बढ़ाकर 6.95% से 7.58% कर दिया है।
मालूम हो कि इंडियन ओवरसीज बैंक के रेट यानी रिपोर्ट लेंडिंग रेट में 10 जुलाई को बढ़ोतरी की घोषणा कर दी गई थी। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक 10 जुलाई को यह दर बढ़कर 7.5% हो जायेगी बता दे आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोत्तरी किये जाने के बाद सभी बैंकों ने लोन की ब्याज दर में इजाफा कर दिया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024