बिहार पुलिस अपने अनफिट पुलिसकर्मियो को लेकर जाना जाता है लेकिन अपने पुलिसकर्मियों को फिट करने के लेकर पुलिस मुख्यालय ने एक नायाब तरीका निकाला है। बिहार के मुख्य्मन्त्री नीतीश कुमार भी अपने राज्य के पुलिसकर्मियो बढ़ते वजन को लेकर चिन्तित है। पुलिसकर्मियों को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए सरकार ने एक नई तरकीब निकाली है। पुलिस कर्मियों को फिट बनाने के लिए सरकार की तरफ से योजना लाई गई है, जिसके अन्तर्गत अनफिट पुलिस कर्मी को फिट करने के लिए स्पेशल टास्क दिया जाएगा। ऐसे पुलिस कर्मी जो अनफिट हैं वे खुद को फिट करने के लिए दिए गए टास्क मे हिस्सा लेंगे। वज़न घटाने वाले पुलिसकर्मी को पुलिस मुख्यालय की तरफ से इनाम दिया जाएगा।
बिहार के पुलिस कर्मियों को यह फिट करने का प्रोग्राम बेहद पसंद आ रही है। फिटनेस के लिए जो टास्क रखे गए हैं उसके अंतर्गत परेड और खेलकूद प्रतियोगिताएं रखी गई है। राज्य के सभी जिलों मे तैनात पुलिसकर्मी के लिए ये प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जो पुलिस वाले वज़न कम करने मे सबसे अव्वल आएँगे उन्हें मुख्यालय द्वारा इनाम प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता को आयोजित कराने का उद्देश्य शारीरिक गतिविधियों और कसरत के जरिए सभी पुलिसवालो को चुस्त -दुरुस्त रखना है और फैट से फिट की तरफ आगे बढ़ाना है।
पुलिस के कर्मचारी भी मुख्यालय के इस पहल से काफी खुश हैं क्योकि उन्हें ऐसा लगता है इस तरह कि गतिवोधियो से वे फिटनेस को लेकर सीरियस रहेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए पीटी परेड के साथ पहले सभी पुलिस वालों का वज़न रिकॉर्ड किया जाएगा फिर डेढ़ महीने बाद दोबारा से उनका वज़न रिकॉर्ड करके पहले के रिकॉर्ड से तुलना की जायेगी, जो अपना वज़न घटाने मे सबसे ज्यादा अव्वल आएँगे उन्हें इनाम दिया जाएगा।
पंचायत चुनाव की तैयारियां हुई तेज
पिछ्ले कुछ महीनो से पंचायत चुनाव बार -बार टाला जा रहा था, पहले EVM को लेकर एक बहस जारी थी उसके बाद कोरोना वायरस की वजह से बार- बार चुनाव को टला । लेकिन अब चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कि तैयारियां तेज कर दी गई है। EVM से चुनाव कराने के बीच एक महत्वपूर्ण खबर यह है कि ईवीएम के साथ बैलेट पेपर से भी होगा मतदान करवाए जाएंगे। ऐसा EVM मशीन की कमी को देखते हुए किया गया है। छह में से चार पदों का मतदान ईवीएम से जबकि दो पदों पर बैलेट पेपर से वोटिंग करायी जाने की खबर है। जिला परिषद, मुखिया, वार्ड सदस्य और पंचायत समिति के लिए EVM से मतदान होगा जबकि पंच और सरपंच का मतदान बैलेट पेपर से करवाने की बात कही जा रही है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024