साल 2022 के आरम्भ मे ही पाँच राज्यों मे विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन इन सभी राज्यों जिस पर सबकी निगाहेँ टिकी हुई है वह है यूपी। यूपी मे पिछले विधानसभा चुनाव मे सत्ता पलट हुआ था और बीजेपी अपना विजय पताका लहराने मे कामयाब रही थी। साल 2017 मे यूपी मे विधानसभा चुनाव हुआ था। यूपी के पिछले विधानसभा चुनाव मे जदयू ने हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन क्या इस बार भी पार्टी चुनाव से खुद को दूर रखेगी या चुनाव मैदान मे अपने प्रत्याशी उतारेगी, इसे लेकर जदयू के अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बड़ा ऐलान किया है।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने ऐलान करते हुए कहा है कि पार्टी यूपी के विधानसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साहित है और चुनाव मे ताल ठोकने के लिए पूरी तरह तैयार है। चुनाव लड़ने की बात तो जदयू अध्यक्ष ने साफ कर दी है लेकिन यूपी विधानसभा मे कितनी सीटों पर जदयू चुनाव मे उतरेगी, इस बात पर सस्पेंस को अभी बरकरार रखा गया है
कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव
इस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा है कि कितनी सीटों पर पार्टी चुनाव लडेगी यह अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन इतना तो तय है कि इस विधानसभा चुनाव मे चुनाव जरूर लड़ना है। यूपी चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों मे अभी से सुगबुगाहट शुरू हो गई है और सभी पार्टियों ने अपने- अपने चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है ताकि विपक्ष को मात देने मे कोई कसर ना रह जाए।
आरसीपी सिंह ने यह भी कहा कि पिछ्ले दफा चुनाव से दूर रहने के कारण पार्टी मे मायूसी थी लेकिन इस बार पार्टी ने यूपी विधानसभा मे अपना किस्मत आजमाने का मन बना लिया है , इसे लेकर दिल्ली मे पार्टी के नेताओं के बीच बातचीत और चर्चा जारी है। हालांकि इन सब के बीच एक बड़ा सवाल यह है कि पार्टी स्वतन्त्र रूप से चुनाव मे हिस्सा लेगी या फिर एनडीए के सहयोगी के रूप मे!
दिल्ली मे साथ लड़ी थी चुनाव
अब जबकि इस बार बिहार मे जदयू एनडीए का एक हिस्सा है। इस सवाल पर पार्टी अध्यक्ष ने अभी कुछ भी साफ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी पहले अपनी स्थिति का आकलन करेगी, उसके बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ निर्णय लिया जाएगा। अब देखना यह है कि आगे पार्टी क्या फैसला लेती है क्योकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जदयू एनडीए के सहयोगी के रूप में 2 सीटों पर चुनाव लड़ चुकी है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024