बिहार: अभी एक जुलाई तक भारी बारिश व वज्रपात के आसार, इन जिलो को अलर्ट जारी

इस बार बिहार मे मानसून अपने तय समय से पहले ही आ गया। पिछ्ले बार मानसून 15 जून को बिहार मे प्रवेश कर गया था , लेकिन इस बार तीन दिन पहले यानि कि 12 जून को बिहार मे मानसून का आगमन हो गया। जून के दूसरे सप्ताह से ही दक्षिण-पश्चिम मानसून से बिहार के कई इलाके मे कभी तेज तो कभी मद्धिम् बारिश हो रही है। दक्षिण-पश्चिम  मानसून के कारण अभी पूरे बिहार मे लगातार बारिश पड़ने के आसार् है।

मौसम विभाग रह -रह कर मौसम का पुर्वानूमान् करके रिपोर्ट देता रहता है ताकि  मौसम का हाल मालूम होता रहे और संभावित खतरे से बचा जा सके। मौसम विभाग ने इसबार राज्य भर मे 1 जुलाई तक भारी बारिश की सम्भावना जताया है। एक तरह से पूरे बिहार के लिए 1 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के कई हिस्से मे तेज गरज और वज्र्पात् के साथ भारी बारिश की आशंका है।

अलर्ट किये गए जिले

बिहार के जिन जिलों के लिए मौसम विभाग की तरफ से विशेष रूप से अलर्ट जारी किये गए , वे इस प्रकार हैं – पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, भभुआ, जहानाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया ।

राजधानी पटना मे मौसम का हाल

पिछ्ले 24 घंटे मे राजधानी पटना के तापमान मे गिरावट दर्ज की गई। रविवार को शाम से बादल छाये रहे, और बारिश का समां बनता रहा। सोमवार की सुबह से ही बारिश हो रही है। बीते दिन दोपहर तक मौसम मे उमस बनी रही जबकि शाम मे शहरी क्षेत्रो मे तेज हवाओ के साथ बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद स्वभविक् रूप से तापमान् मे गिरावट दर्ज की गई। राजधानी पटना मे अधिकतम तापमान 34.6 जबकि न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस् दर्ज की गई जो सामान्य तापमान के करीब है ।

सामान्य से अधिक बारिश

मौसम विभाग ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस बार बिहार मे सामान्य से अधिक बारिश होगी। जून मे जो बारिश हुई है उसे 32.6 फीसदी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य बारिश से 138 फीसदी ज्यादा है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के संजय कुमार के अनुसार वर्तमान मे झारखंड मे एक चक्रवातीय संचरण बना हुआ है, जिससे प्रदेश मे लगातार बारिश हो रही है।

Manish Kumar

Leave a Comment