lok sabha election 2024: लोकसभा 2024 के चुनाव में अब कुछ महीने ही बचे हुए हैं चुनाव के तारीख के साथ ही आचार संहिता की तारीख भी ते हो जाएगी। ऐसे 2024 लोकसभा चुनाव के लिए फरवरी में आचार संहिता संभवत लगने की उम्मीद है आचार संहिता लागू होते ही राजनीतिक दलों सरकारी काम हो और आम जनों को कुछ दिशा निर्देशों को का पालन करना होता है ऐसा इसलिए ताकि भारत का चुनाव आयोग निष्पक्ष रूप से इस चुनाव का संचालन कर सके कब लागू होगी आचार संगीता विधानसभा या लोकसभा के चुनाव के तारीख के ऐलान के बाद ही आचार संहिता की तारीख तय होती है जैसे ही चुनाव की तारीख की ऐलान होते हैं उसे ही आचार संहिता की तारीख भी पता चल जाता है.
आदर्श आचार संहिता में नहीं होते हैं ये काम: lok sabha election 2024
- आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के ट्रांसफर नहीं किया जा सकता
- राज्य या केंद्र सरकार के द्वारा कोई भी नई योजना लागू या नई योजना की घोषणा नहीं की जा सकती.
- आचार संहिता लगने के बाद हमेशा अटक जाते हैं सरकारी कानूनी काम.ऐसे मे अगर कोई सरकारी काम अटका है तो जल्दी निपटा लें.
- राजनीतिक दल अपने प्रचार के लिए सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. अगर कोई नियम का उल्लंघन करता है तो प्रत्याशी का नामांकन कैंसिल भी हो सकता है
- वोटरों के लिए मतदान केंद्र पर आने-जाने के लिए राजनीतिक पार्टियां गाड़ी की व्यवस्था नहीं कर सकती
- चुनाव के दौरान धार्मिक स्थलों प्रतिकों का इस्तेमाल पर पाबंदी होती है।
- वहीं चुनाव के एक दिन पहले से शराब पर भी रोक लग जाती है
- इन नियमों को उल्लंघन करने वाले को जमानत तक नहीं मिल पाती. चाहे फिर वह कोई भी हो
इस चुनाव में पहली बार हुआ आचार संहिता का पालन?
सबसे पहले साल 1962 लोकसभा आम चुनाव में चुनाव आयोग ने इस संहिता को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों में वितरित किया था.
इन कामों पर नहीं पड़ेगा असर
सरकारी कार्यालयों में आम जनता से जुडे़ डेली रूटीन के काम आचार संहिता के दौरान प्रभावित नही होंते हैं। वे जारी रहेंगे। पहले से जो काम चल रहा है या फिर जो शुरू हो चुका है वो काम जारी रहेंगे.
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024