Bihar Politics: महागठबंधन की सरकार से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने बिहार में एनडीए सरकार बनाने के लिए दावा पेश कर दिया है, रविवार की सुबह को ही उन्होंने महागठबंधन सरकार से नाता तोड़ राज्यपाल को अपना इस्तीफा दिया था। अब इसके बाद जदयू का बीजेपी से दोबारा गठबंधन हो गया है। आज शाम 5:00 बजे राज भवन में नई सरकार के लिए शपथ ग्रहण का आयोजन होगा।
नीतीश कुमार 9 वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस समारोह में शामिल होंगे। वह इसके लिए दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं नीतीश के साथ भाजपा के दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे जिनमें सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिंह के डिप्टी सीएम बनने का नाम लगभग तय हो चुका है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार ने सुबह को ही जदयू की विधायक दल की बैठक में इस्तीफा का ऐलान किया जिसके बाद हुए राज भवन पहुंचे। राजभवन को राष्ट्रपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद भाजपा और जदयू के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया गया। नीतीश कुमार के आवास पर ही एनडीए की संयुक्त विधायक दल की बैठक भी की गई। इसमें नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया।
Bihar Politics News: महज 1 घंटे मे बन गई नई सरकार
बीजेपी और जदयू के साथ हम पार्टी भी नीतीश सरकार को अपना समर्थन दे रही है। करीब 1:00 बजे के आसपास नीतीश कुमार NDA के विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे और नई सरकार बनाने के लिए राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को अपना प्रस्ताव सौपा। बिहार में गठबंधन सरकार के पतन के महज 1 घंटे बाद ही एनडीए सरकार बनने का प्रस्ताव नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में फ्लैट समेत 13 गाय और 10 बाछा-बाछी, 17 साल मुख्यमंत्री रह नीतीश कुमार ने बनाई इतनी संपत्ति
भले ही पिछले कुछ दिनों से जेडीयू और भाजपा दोनों ही इस बारे में कुछ कहने से बच रही थी परंतु ऐसा माना जा रहा था कि इसकी पूरी स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी है। राजभवन के बाहर जेडीयू और बीजेपी के कार्यकर्ता ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के जिंदाबाद के नारा भी लगाये। कुछ घंटा पहले ही नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव यादव के जिंदाबाद नारा लगे थे
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024