बिहार में इन दिनों विकास का काम तेजी से चल रहा है। जहां एक तरह बिहार में सड़क और ब्रिज निर्माण का काम तरक्की पर है वही अब यहां अनोखे सोलर प्लांट का काम भी शुरू हो चुका है। अब आप सोच ये रहे होंगे कि सोलर प्लांट में ऐसा अनोखा क्या है? तो आपको बता दें कि यह नया सोलर प्लांट पानी के ऊपर ही तैरते हुए बिजली बनाएगा। जी हां, ये अनोखा सोलर प्लांट बिहार का एकमात्र ऐसा सोलर प्लांट होगा जो कि पानी के ऊपर तैरने के साथ बिजली बनाएगा। इस सोलर प्लांट का काम भी अब शुरू कर दिया गया है।
आपको बता दें की बिहार के दरभंगा जिले में एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नामक एजेंसी द्वारा बनाये जा रहे इस फ्लोटिंग सोलर प्लांट को फीडर से कनेक्ट किया जाएगा, जिसका मतलब ये है कि यहां से उत्पादित बिजली ग्रीड होते हुए सीधे उपभोक्ता तक पहुंचेगी। इसके साथ ही यह बिहार कीपहली ऐसी सोलर प्लांट होगी जिसे 1 मेगावाट से अधिक बिजली बनाया जाएगा। बिजली कंपनी कार्यालय में 10 एकड़ से अधिक की तालाब है जहां 1.6 मेगावाट बिजली परियोजना पर काम चल रहा है। इसे दिसंबर 2021 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है।
आपको बता दे की दरभंगा के अलावा सुपौल में भी फ्लोटिंग सोलर प्लांट के निर्माण का काम चल रहा है। हालांकि वहाँ के बिजली घर की क्षमता 0.525 मेगावाट है। यहां भी कंपनी ने एजेंसी के चयन कर लिया है। आपको बता दें की सुपौल में जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड नामक एजेंसी इस पर काम कर रही है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024