बिहार: तीन हजार गांवों में बनेगी नई सड़क, जाने किस जिले मे कितने सड़क बनेगें !

बिहारवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब बिहार के कुल 2963 विद्यालय को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा। इस लिस्ट में नव उत्क्रमित मध्य विद्यालय को भी शामिल किया गया है। जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने चरणबद्ध तरीके से सभी माध्यमिक विद्यालयों तक पक्की सड़क के निर्माण का फैसला लिया है।इस कार्य हेतु ग्रामीण कार्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों से मदद लेने का निर्णय लिया है। साथ ही इस सम्बंध में एक प्रस्ताव भी तैयार किया गया है।

दरअसल शिक्षा विभाग ने ये फैसला शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के आवाजाही के सुविधा के लिए लिया है। उनका मानना है कि अगर विद्यालयों से पक्की सड़क जुड़ जाएंगी तो लोगों के वहां आगमन में सुविधा होगी। विभाग की ओर से ये भी कहा गया है कि अगर किसी सड़क को बनाने के लिए दस फिट जमीन की जरूरत है तो ऐसे में इस समस्या का समाधान संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर निकाला जाएगा।

कमरों का निर्माण होगा पूरा

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के मुताबिक इस सत्र में नए माध्यमिक विद्यालयों की नवीं कक्षाएं शुरू की जाएंगी जिसके लिए विद्यार्थियों का नामांकन भी ले लिया गया है। ऐसे में अब पंचायतों में खोले जा रहे 2963 नए माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त कमरों, पुस्तकालय, कामन रूम और शौचालय आदि का निर्माण कार्य को पूरा कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की कोई असुविधा ना हो।

विद्यार्थियों को कौशल विकाश से जोड़ने का काम होगा जल्द शुरू

वही अगर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार की माने तो सभी विद्यालयों में जल्द ही छात्रों को कौशल विकाश से जोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल इस नई शिक्षा नीति को लेकर निदेशालय को आवश्यक कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया है। फिर इसके बाद अगले शैक्षणिक सत्र से माध्यमिक विद्यालयों में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा और इस कार्य का मूल उद्देश्य 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को रोजगार और स्वरोजगार के लिए तैयार करना होगा।

पक्की सड़क से जोड़े जाने वाले विद्यालय

आपको बता दें कि बिहार के कुल 2963 विद्यालयों को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा। जिनम अररिया के 61, अरवल के 24, औरंगाबाद के 82, बांका के 66, बेगूसराय के 127, भागलपुर के 179, भोजपुर के 119, बक्सर के 73, दरभंगा के 114, गया के 136, गोपालगंज के 68, जमुई के 28, जहानाबाद के 42, कैमूर के 52, कटिहार के 33, खगडिय़ा के 73, किशनगंज के 123, लखीसराय के 39, मधेपुरा के 49, मधुबनी के 68, मुंगेर के 143, मुजफ्फरपुर के 93, नालंदा के 51, नवादा के 84, पश्चिम चंपारण के 69, पटना के 72, पूर्वी चंपारण के 97, पूर्णिया के 69, रोहतास के 76, सहरसा के 77, समस्तीपुर के 51, सारण के 124, शेखपुरा के 47, शिवहर के 17, सीतामढ़ी के 47, सिवान के 82, सुपौल के 59 और वैशाली के 126 विद्यालय शामिल है।

Manish Kumar

Leave a Comment