फोन से डिलीट हो गया है फोटो तो ना हो परेशान, करें यह काम वापस आ जाएगी सारी फोटो

How to recover deleted Photos: कई लोग ऐसे होते हैं जो फोन का इस्तेमाल कॉलिंग के लिए करते हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो फोटोग्राफी के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं. आज के समय में कंपनियों के द्वारा शानदार स्मार्टफोन का निर्माण किया जाता है जिसमें जबरदस्त कैमरा क्वालिटी दिया जाता है.

लोग हर मौके पर फोटो क्लिक करते हैं लेकिन जब उनका फोटो डिलीट हो जाता है तो उन्हें कभी परेशानी होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करके आप डिलीट हुई फोटो को 1 मिनट में वापस पा सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने से आपका डिलीट हुआ फोटो आपको वापस मिल जाएगा.

कई बार ऐसा होता है कि गलती से कोई फोटो या वीडियो डिलीट हो जाती है जो कि लोगों के लिए बहुत खास होती है. कई बार गलती से पूरा फोल्डर ही डिलीट हो जाता है। ऐसे में लोगों को फोटो रिकवर करने में परेशानी आने लगती है. आपका भी अगर फोटो डिलीट हो गया है तो आपको बस यह टिप्स फॉलो करना होगा और आपका फोटो आपको दोबारा मिल जाएगा. आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

कैसे रिकवर करें डिलीट हुई फोटो (How to recover deleted Photos)

  • हर एंड्रॉयड फोन में ट्रैस फोल्डर होता है जहां डिलीट की गई फोटो और वीडियो से हो जाती है. आप ट्रैस फोल्डर से फोटो या वीडियो को रिकवर कर सकते हैं.
  • यह ट्रैस फोल्डर आपको गैलरी में मिल जाएगा। किसी भी स्मार्टफोन में या फोल्डर बिना नाम से भी सेव होता है.
  • जिस फोटो को आप रिकवर करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें और रिस्टोर का ऑप्शन क्लिक करें. उसके बाद आपकी फोटो आपकी गैलरी में आ जाएगी.
  • आपको इस बात पर ध्यान रखना हुआ कि इसमें फोटो डिलीट होने के 30 दिनों के बाद तक ही फोटो रहती है. 30 दिनों के बाद फोटो डिलीट हो जाती है.

गूगल फोटोज से रिकवर करने का तरीका

  • गूगल फोटोज से फोटो रिकवर करने के लिए आपको लाइब्रेरी ऑप्शन पर जाना होगा.
  • यहां आपको कई तरह के फोल्डर देखेंगे जो बिन ऑप्शन के आपको चुनना होगा.
  • इस क्लिक करने के बाद आपकी डिलीट हो चुकी फोटो और वीडियो आपको मिल जाएगी आप चाहे तो उनको रिस्टोर कर सकते हैं.

Also Read: आ गया महज 939 रुपये मे कमाल का बेडसीट, बेड पर बिछते हो जाता है गर्म; जाने डीटेल्स

Manish Kumar