आप सभी को साल 1991 बैच के हरियाणा के आईएएस अधिकारी खेमका के बार बार ट्रांसफर किये जाने का विवाद तो मालूम ही होगा जिन्हें अपने सर्विस पीरियड में लगभग 52 से अधिक बार तबादले का सामना करना पड़ा था और अब ठीक ऐसा ही मामला बिहार से भी सामने आया है जहां मुंगेर रेंज के डीआईजी रहे मोहम्मद शफीउल हक ने अपने विदाई समारोह में तबादले को लेकर अपना दुख जाहिर किया है। आंखों में आंसू के साथ शफीउल ने बताया कि 27 साल की नौकरी में उनका कुल 21 बार ट्रांसफर हो चुका है क्योंकि इस फील्ड में उनका कोई गॉडफादर नही है।
सोमवार को आयोजित हुए विदाई समारोह में शफीउल ने बार बार हुए अपने ट्रांसफर को लेकर अपनी नाराजगी जताई और कहा कि वह अच्छे मुड में नही जा रहे है। उन्होंने कहा कि,” मेरा कोई वाया नहीं है, मेरा कोई रिलेशन नहीं है. मेरा कोई गॉडफादर नहीं है. 27 साल की नौकरी में 21 बार तबादला हो चुका है. हमलोग जनता के नौकर हैं और जनता की सेवा करना हमारा काम है. मेरा कोई गॉडफादर नहीं है. मैं जहां भी जाता हूं काम करने के लिए जाता हूं।”
पुलिस वाले कि नजर शेर की तरह होनी चाहिए
इसके आगे उन्होंने कहा कि नौकरी में ट्रांसफर और विदाई तो आम बात है लेकिन इंसान को काम करने का मौका भी मिलना चाहिए। आपको बता दें कि डीआईजी मोहम्मद शफीउल हक ने बेहद कम समय में मुंगेर के अनेक मामलों में लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है। डीआईजी ने आगे कहा कि वास्तव में एक पुलिस वाले कि नजर शेर की तरह होनी चाहिए ताकि जो दिख जाए उसे छोड़ा ना जाये। पुलिस जनता की नौकर है और उनके सहज के लिए हर काम करती है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024