बिहार में लगातार हुई 10 दिन की बारिश के बाद कई इलाके में बाढ़ की स्तिथि उतपन्न हो चुकी है। इतना ही नही राज्यों में बहने वाली कई नदियां भी अपने उफान पर है और उनका जलस्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अब आम लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि बिहार के कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हो चुके है और कई लोगों के घरों तक में पानी घुस चुके है।
ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा अब शहरी इलाकों में भी इसका असर देखने को साफ तौर पर मिल रहा है। जहां एक तरफ पिछले 24 घँटे के हुए बारिश में कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के नदियों का जलस्तर सामान्या रहा तो वही दूसरी ओर पटना में गंगा, पुनपुन और सोन नदी अपने उफान पर है और खतरे के निशान से बेहद करीब भी। इसके अलावा गंडक नदी ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है।
जिस तरह से इन नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, वो किसी खतरे की निशानी से कम नही है और अगर इसी तरह पानी के रफ्तार में बढ़ोतरी होती रही तो जिले के कई इलाकों को बाढ़ जैसे त्रासदी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि बीते मंगलवार को पुनपुन नदी का जलस्तर पुनपुन रेल पुल के पास 50.0 हो चुका था जो कि खतरे के निशान से केवल 1.20 ही नीचे है। वही कोइलवर में भी सोन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से केवल कुछ ही पॉइंट नीचे है।
ऐसा है गंडक नदी का हाल
वही अगर बात करें गंडक नदी की तो नेपाल में बारिश के थमने के बाद गंडक का जलस्तर अभी काबू में है। हालांकि कई इलाकों में गंडक खतरे की घंटी बनी हुई है पर बरसात के रुकने से इसका पानी भी तेजी से घट रहा है। गाँव में पानी का स्तर कम हो रहा जिसके कारण लोग अपने घरों की ओर जा पा रहे है। आपको बतादें कि इस बार लगातार हुए भारी बारिश के बाद बिहार के कई इलाकों में बाढ़ की स्तिथि उतपन्न को चुकी थी और आलम ये है कि अब भी उन इलाकों की स्तिथि सामान्य नही हो पाई है और चारों ओर सिर्फ बर्बादी ही नजर आ रही है।
इसके अलावा मुजफ्फरपुर में भी लगातार बूढी गंडक नदी का पानी बढ़ता जा रहा है। इतना ही नही पिछले 24 घण्टे में नदी का जलस्तर 35 सेमी बढ़ने के कारण जिले के कई निचले इलाके बाढ़ ग्रसित हो चुके है जिसके कारण वहां के आम जीवन के हालात काफी बिगड़ गए है। वही बागमती नदी भी एक बार फिर से अपने रफ्तार में है जिसके वजह से लोगो को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वही अगर बात करें सुपौल की तो यहां कोसी समेत कई नदियों का जलस्तर फिलहाल सामान्य है। भले ही कोसी का जलस्तर कम हो गया हो मगर फिर भी कई इलाके कटाव से उजड़ चुके है। इसके अलावा आपको बता दें कि भागलपुर में भी गंगा नदी के कारण कटाव जारी है और कटिहार में महानंदा नदी के अलावा गंगा, कोसी, बरंडी आदि नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तटबंध पर चौकसी को बढ़ा दिया गया है .
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024