एक खास लंबे अंतराल के बाद लालू के लाल और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार लौटे है और अब ऐसे में बिहार की राजनीति ने एक अहम मोड़ ले लिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि तेजस्वी यादव ने बिहार में कदम रखते ही लोजपा के प्रमुख और सांसद चिराग पासवान को अपने टीम में शामिल होने का इनविटेशन दे दिया है। तेजस्वी ने साफ तौर पर कह दिया है कि चिराग पासवान ये निर्णय ले कि उन्हें बंच ऑफ थॉट्स के पुर्जे के साथ रहना है या फिर सविंधान लिखने वाले बाबा साहेब का साथ देना है। इतना ही नही इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा और ये भी बताया कि जल्द ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पटना आ सकते हैं।
मीडिया से खास बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि ये तो सब जानते है कि लोजपा में टूट का असली मास्टरमाइंड में कौन है और अब इस मामले के बाद चिराग पासवान को खुद ही अपना रास्ता तय करना होगा। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि साल 2005 और 2010 में भी नीतीश कुमार जी ने लोजपा का तोड़ने का प्रयास किया था और जब साल 2010 में एलजेपी का एक भी एमएलए-एमपी नहीं था तब लालू प्रसाद यादव ने चिराग पासवान के पिता और दिवंगत नेता रामविलास पासवान को राज्यसभा सांसद बनाया था। ऐसे में अगर जोड़ तोड़ करने वाले लोग बिहार के विकास के लिए इतना सोचे तो बहुत कुछ हो जाएगा।
नीतीश कुमार पर जम कर बरसे
इसके अलावा लोजपा में टूट की जानकारी ना होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश के बयान पर भी तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें किसी भी चीज की जानकारी नही रहती है। बिहार में जनता कोरोना महामारी और बाढ़ से बेहद परेशान है और माननीय मुख्यमंत्री को इस बात की भी कोई जानकारी नही। इतना ही नही बिहार अब बेरोजगारी का केंद्र बन चुका है और बने हुए पुल भी हर रोज टूट रहे है ऐसे में ना जाने आने वाले समय में क्या क्या होगा। मगर नीतीश जी हर मामलों से बेखबर ही है।
काफी समय से बिहार और बिहार की राजनीति से दूर होने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा कि सत्ता पक्ष पर बैठे हुए लोगों को ये जानकारी होनी चाहिए कि वह एक नेता होने के साथ साथ एक बेटा भी है और उनकी उनके पिता की ओर भी कई जिम्मेदारियां है। जिस तरह लालू यादव के अभी हालात है ऐसे में उनकी तबियत का ध्यान रखना भी बेहद आवश्यक है। वही कोरोना का भी दौर था जिस कारण लालू यादव को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया था। तेजस्वी यादव ने आगे बताया कि लालू यादव जल्द ही पटना आ सकते है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024