भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप और खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी अपने फैंस के बीच अपने क्यूट अंदाज और दमदार अभिनय के लिए काफी पसंद की जाती हैं। इसके अलावा वो अपने धमाकेदार गानों को लेकर भी यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं। काजल के गानों को काफी पसंद किया जाता है। काजल राघवानी ने पवन सिंह, खेसारी लाल, रितेश पांडे, निरहुआ, रवि किशन, राकेश मिश्रा के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिनको काफी पसंद किया जाता है।
दर्शकों को खूब पसंद आती है काजल और खेसारी लाल की जोड़ी
भोजपुरी फिल्मों की ब्लॉकबस्टर जोड़ी में से एक खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने हर बार स्क्रीन पर एक साथ दिखने के बाद फैंस के दिलों में हलचल पैदा कर दी है। दोनों सितारों ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में और गाने दिए हैं। इस जोडी के गानों और फिल्मों को भी हर बार दर्शकों ने सराहा। जब भी इन दोनों की जोड़ी एक साथ आती है बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देती हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से इन दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है। यही वजह है कि काजल राघवानी और खेसारी लाल कोई नई फिल्म साथ में नहीं कर रहे हैं। काजल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इशारों-इशारों में फिल्म छीनने का आरोप लगा दिया। काजल के इस पोस्ट को लोग खेसारी लाल से जोड़कर देख रहे हैं।
वीडियो शेयर कर कहीं मन की बात
काजल रघवानी ने तमिल अभिनेत्री रश्मिका मंदनना का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने कैप्शन में लिखा “किसी ने मुझे समझाया था देनेवाला हजारों हाथों वाला है और छीनने वाला सिर्फ दो हाथ का आखिर छिन-छिन के कितना छिनेगा और दो हाथों पर इतना ना घमंड करो क्योंकि जब हजार हाथ वाला अपनी ताकत दिखाएगा तब क्या ही बचा लोगे”।
काजल ने लगाया था खेसारी पर आरोप
दरअसल कुछ दिन पहले काजल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था मैं आज जिस मुकाम पर खड़ी हूं उसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की। मुझे किसी के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन खेसारी लाल मुझे हर जगह बदनाम कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि मैंने उन्हें धोखा दिया लेकिन ऐसा नहीं है। काजल रघवानी ने यह भी कहा है कि अगर मैं कह दूं कि खेसारी ने मुझे धोखा दिया हैं तो मीडिया और लोगों के बीच कई बातें शुरू हो जाएगी। मैं एक गुजराती हूं इसलिए मुझे टारगेट किया जा रहा है। आपको बता दें कि काजल के इस इंस्टा पोस्ट को कई लोग खेसारी लाल यादव से जोड़कर देख रहे हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024