केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बिहार की सत्ताधारी पार्टी JDU में सुगबुगाहट बढ़ी है। दरअसल नीतीश कुमार आज दिल्ली के दौरे पर रवाना होंगे। इसी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार दिल्ली में कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं और मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू के कुछ नेताओं को शामिल करने की भी बात करेंगे। वहीं जेडीयू के अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि जब भी केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होगा उसमें जदयू कोटे से भी मंत्री बनेंगे।
मुंगेर से लोकसभा सांसद और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह के नाम को लेकर चर्चा जोरों पर है कहा जा रहा है कि मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें जगह मिल सकती है। हालांकि इस बात को ललन सिंह ने खारिज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आंख का इलाज कराने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। उनका मंत्री मंडल विस्तार से कोई लेना-देना नहीं है। यह दौरा मुख्यमंत्री का व्यक्तिगत दौरा है।
वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने इशारों-इशारों में ही कहा जेडीयू और बीजेपी के बीच कोई विवाद नहीं है। लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि इस बात में कोई कंफ्यूजन नहीं है कि मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू के कोटे से भी मंत्री शामिल होंगे। उन्होंने कहा मंत्रिमंडल विस्तार में कौन-कौन शामिल होगा ये नीतीश कुमार ही तय करेंगे।
चिराग पासवान पर निशाना साधा
वही LJP में चल रहे तनातनी को देखते हुए आरसीपी सिंह ने चिराग पासवान पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि चिराग पासवान खुद को शेर का बेटा बताते हैं। अगर वह शेर के बेटे हैं तो पशुपति पारस भी शेर के भाई हैं। आरसीपी सिंह ने पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि चिराग पासवान पहले कह रहे थे कि वह शेर के बेटा है और कल उन्होंने कहा मैं अनाथ हूं मैं यह पहली बार सुन रहा हूं कि शेर भी अनाथ हो सकता है। सूत्रों की माने तो एलजेपी में बढ़ी तकरार को लेकर बीजेपी भी इनकी कोई मदद नहीं कर रही है।
मंत्रिमंडल विस्तार पीएम का विशेषाधिकार
इस मामले पर जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी को लगेगा तभी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। मंत्रिमंडल विस्तार में किसी का हस्तक्षेप नहीं हो सकता।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024