गोविंदा के छोड़ी इन फिल्मों से दूसरे अभिनेता हुए सुपरस्टार, गदर के साथ कई फिल्में है शामिल

साल 2001 में आई सनी देओल की फिल्म ‘ग़दर एक प्रेम कथा’ सनी देओल की कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ था। तारा सिंह के किरदार में सनी देओल ने ऐसी जान डाल दी की लोग उनकी तारीफ करते नहीं थके थे। इस फिल्म को बनाने में तकरीबन 19 करोड़ खर्च हुए थे हालांकि फिल्म ने बजट से करीब 13 गुना ज्यादा यानी 265 करोड़ की कमाई की थी।

इस फिल्म में तारा सिंह के रोल के लिए सनी देओल को आज भी याद किया जाता है। लेकिन इससे जुड़ी कई बातें हैं जो लोगों को शायद ही पता होगा। आपको बता दे की फिल्म में तारा सिंह का किरदार निभाने के लिए सनी देओल से पहले यह रोल गोविंदा का ऑफर हुआ था. लेकिन गोविंदा ने कुछ कारणों से इस रोल को करने से मना कर दिया। ऐसा भी कह सकते हैं कि यह फैसला गोविंदा की जिंदगी की सबसे गलत फैसलों में से एक बन गया।आखिर क्यों गोविंदा ने ठुकरा दिया तारा सिंह का रोल।

एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने खुद इस बात को स्वीकार किया था उन्होंने कहा फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई। लेकिन एक खास वजह से उन्होंने यह फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। गोविंदा ने गदर में तारा सिंह का रोल करने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि उन्हें लगता था कि वह इस रोल में फिट नहीं होंगे या फिर यह उनकी इमेज को सपोर्ट नहीं कर रहा था ना चाहते हुए भी उन्हें यह फिल्म ठुकरानी पडी।

सनी देओल ने इसमें तारा सिंह का किरदार निभाया जो कि हमेशा के लिए अमर हो गया। इस फिल्म के कई ऐसे सीन है जो हमेशा दर्शकों को याद रहेंगे। गदर में तारा सिंह पाकिस्तानी लड़की को दिल दे बैठता है। हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान पनपी ये प्रेम कहानी कैसे अंजाम तक पहुंचती है इसमें बखूबी दिखाया गया है।

इन सारी फिल्मों को करने से गोविदा ने किया मना

गदर के अलावा गोविंदा ने कई सुपरहिट फिल्में जैसे ताल और देवदास को भी ठुकरा चुके हैं। उनके कैरियर की बात करें तो गोविंदा की आखिरी सुपरहिट फिल्म 2007 में आई फिल्म पार्टनर थी। उन्हें आखिरी बार 2019 में फिल्म रंगीला राजा में देखा गया था। 80 और 90 के दशक में गोविंदा ने सबसे ज्यादा करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, रानी मुखर्जी, कादर खान, परेश रावल, जॉनी लीवर, जूही चावला, नीलम, संजय दत्त, सतीश कौशिक जैसे कलाकारों के साथ काम किया है।

11 मार्च 1987 को गोविंदा ने सुनीता से शादी की थी हालांकि उन्होंने अपनी इस शादी की बात को 4 साल तक छुपाए रखा। आपको बता दे की गोविंद की बेटी टीना अहूजा और एक बेटा यशवर्दन है गोविंदा की बेटी बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं।

Manish Kumar

Leave a Comment