Patna Book Fair: 1 दिसंबर को पटना में लगेगा पुस्तक मेला, जाने क्या होगा इस बार थीम, कितना होगा एंट्री चार्ज

Patna Book Fair: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में पुस्तक मेला का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। 1 दिसंबर से पुस्तक मेंला का आयोजन होगा। यह पुस्तक मेला 1 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक चलेगा। पटना के बांकीपुर क्लब में आयोजन समिति के तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया और इसके संबंध में बातचीत की गई।

सीआरडी पुस्तक मेला के अध्यक्ष रत्नेश्वर कुमार ने जानकारी दिया कि इस साल हम 38 वें पुस्तक मेला का आयोजन करने वाले हैं और इसका शुरुआती दौर में आयोजन 2 साल में किया जाता था लेकिन अब हर साल इसका आयोजन होता है।

महिला सशक्तिकरण होगी थीम

रत्नेश्वर कुमार ने जानकारी दिया कि आजकल डिजिटल युग चल रहा है और साहित्य की काफी कंटेंट नेट पर उपलब्ध मिलती है। लेकिन पुस्तक मेला में उपलब्ध पुस्तकों में जो जानकारी होगी वह नेट पर आपको नहीं मिल सकती है। इस बार पुस्तक मेला का थीम महिला सशक्तिकरण पर आधारित रखा गया है।

आजकल महिलाओं का सशक्तिकरण तो हुआ है लेकिन उन्हें नेतृत्व नहीं मिल रहा है। पुस्तक मेला में रोजाना इस पर चर्चा आयोजित होगी जिसमें बिहार की कई तरह की प्रतिष्ठित महिला अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं चर्चा में सम्मिलित होगी ।

ये भी पढ़ें- बिहार: इस जाति के लोग पास हैं सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी, आकड़ें आने के बाद मचा घमासान, जाने पूरी खबर

पुस्तक मेला में 200 स्टॉल लगाया जाएगा और साथ ही 80 प्रकाशन भी शामिल किया जाएगा। इस मेला में स्कूली बच्चों का प्रवेश निशुल्क रखा जाएगा जबकि कॉलेज के स्टूडेंट्स को सोमवार से शुक्रवार तक निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा और अन्य लोगों से ₹20 लिया जाएगा।

हर शाम 1 घंटे चलेगा शॉर्ट फिल्म (Patna Book Fair)

रत्नेश्वर कुमार ने जानकारी दिया कि पुस्तक मेला में शॉर्ट फिल्मों का आयोजन किया जाएगा। 12 दिनों तक चलने वाले इस पुस्तक मेला में रोजाना शाम को शॉर्ट फिल्म 1 घंटे चलाई जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मालिनी अवस्थी शारदा सिन्हा जैसे कई बड़े कलाकार प्रस्तुति देंगे।

Manish Kumar