Bank Holiday November: दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद नवंबर में दीपावली और छठ जैसे पर्व आने वाले हैं, जिस वजह से नवंबर में बैंक आधे महीने के लिए बंद रहेगा। आरबीआई के द्वारा हर महीने की तरह इस महीने के लिए भी छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इन अवकाश में दूसरे और चौथी शनिवार के साथ-साथ रविवार को होने वाली छुट्टियां भी बता दी गई है।
इस नवंबर दो शनिवार और चार रविवार बैंक बंद रहेगा। आरबीआई कैलेंडर के अनुसार 9 छुट्टियां त्योहारी और सरकारी है। इसके अलावा कुछ छुट्टियां बैंकिंग क्षेत्रीय है और अलग-अलग राज्यों और बैंकों में अलग-अलग हो सकते हैं। 1 नवंबर को कन्नड़ राज्य उत्सव, करवा चौथ के कारण मणिपुर कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। 10 नवंबर को बांग्ला महोत्सव के वजह से अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल और लखनऊ- कानपुर में बैंक बंद रहेंगे।
11 से 14 नवंबर तक बंद रहेगें बैंक (Bank Holiday November)
इसके अलावा देखा जाए तो भारत के अधिकांश राज्यों में 11 से 14 नवंबर तक बैंकों मे लंबी छुट्टियां रहेगी। 13 और 14 नवंबर को दिवाली की वजह से ज्यादातर शहरों में बैंक बंद रहेंगे इसके अलावा 11 को दूसरा शनिवार और 12 को रविवार है जिस वजह से यह दो दिन भी बैंक बंद रहेंगे।
इसके अलावा कुछ राज्यों में भाई दूज के अवसर पर 15 नवंबर को छुट्टी दी गई है। 20 नवंबर को छठ के कारण बिहार और छत्तीसगढ़ के बैंक बंद रहेंगे। 23 नवंबर को उत्तराखंड और मणिपुर में बैंक नहीं खुलेंगे। नवंबर में एक और लंबा छुट्टी 25 से 27 नवंबर तक है। चौथा शनिवार, रविवार और गुरु नानक जयंती की वजह से 3 दिन बैंक में छुट्टी रहेगी। वहीं 30 नवंबर को कनकदास जयंती के कारण भी कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- रेलवे HO कोटा से वेटिंग टिकट तुरंत हो जाती है कन्फर्म, आम यात्री भी उठा सकता है इसका फायदा; जाने कैसे
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024