Mobile Aadhaar Link: आधार कार्ड आज के दौर में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है। बैंक मे अकाउंट खुलवाने से लेकर इसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने, प्रॉपर्टी खरीदने, स्कूल में एडमिशन कराने यदि कई जगहों पर किया जाता है। जितना आधार कार्ड जरूरी है उतना आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना भी जरूरी है, क्योंकि बिना मोबाइल लिंक किए कई सारे काम नहीं हो पाएगें। परंतु कुछ लोगों को यह नहीं पता होता है कि आखिर उनका कौन सा मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि व्यक्ति के पास कई मोबाइल नंबर होते या फिर कोई पुराना नंबर से आधार कार्ड जुड़ा हुआ होता है। आधार कार्ड बनवाते समय वह नंबर पुराना नंबर दे दिए हो और बाद में वह नंबर बंद हो गया हो या फिर वह नंबर बदल गया हो। हालांकि आप आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर को अपडेट भी करा सकते हैं,पर इसके लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा। आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर को याद रखना बेहद ही जरूरी है बहुत से कार्यों में आधार कार्ड से जुड़े नंबर पर ओटीपी आता है। बिना इसे दिये कई कार्य आगे नहीं बढ़ते है।
आधार से लिंक मोबाइल कैसे पता करें (How to find Aadhar linked Mobile Number)
अगर आपको भी अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर पता नहीं है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे आसानी से यह पता कर सकते हैं। आईए जानते हैं इससे जुड़े सारी प्रक्रिया –
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ खोलें.
- यहां My Aadhaar सेक्शन मे जाएँ.
- यहां से Aadhaar Service पर जाएं.
- Aadhaar Service में Verify an Aadhaar Number पर क्लिक करें.
- अपना 12 नंबर का आधार नंबर दर्ज करें.
- Captcha कोड सही से दर्ज करें.
- अब Proceed to Verify पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर आधार से लिंक आपके मोबाइल नंबर के आखिरी के तीन नंबर नजर आएंगे.
- अगर कोई मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा तो यहां नंबर नजर नहीं आएंगे.
आधार कार्ड हिस्ट्री जरूर देखें (Mobile Aadhaar Link)
आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआइडीएआइ(UIDAI)आधार कार्ड के हिस्ट्री चेक करने की सुविधा भी प्रदान करती है. आधार कार्ड के हिस्ट्री से यह पता चलता है कि व्यक्ति का आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल किया गया है. यही नहीं इसके द्वारा यह भी पता किया सकता है कि किस-किस डॉक्यूमेंट के साथ आधार कार्ड जुड़ा हुआ है. आधार कार्ड के दुरुपयोग को रोकने के लिए यूआइडीएआइ आधार कार्ड हिस्ट्री को देखने की सुविधा यूजर को प्रदान करती है। ताकि यूजर समय-समय पर इसे चेक करते रहें और कोई भी गड़बड़ी को तुरंत देख लें।
ये भी पढ़ें- iPhone हो जाएगा सस्ता! TATA बनाएगी ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन, जाने मार्केट मे कब होगा लॉंच
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024