Train Canceled List:रेलवे ने बिहार से चलने वाले कई ट्रेनों को 9 नवंबर तक रद्द करने का फैसला लिया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं। खासकर इन ट्रेनों के रद्द और रूट बदलने से बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के बीच सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने रद्द किए हुए ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, जिसमें छपरा-गोरखपुर, सिवान गोरखपुर, लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का नाम शामिल है।
बता दे की रेलवे आधारभूत संरचना को मजबूत और यात्रियों को सुविधा बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। इसके मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे के औड़िहार-भटनी रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्य, न्यू पिवकोल स्टेशन के कमीशनिंग एवं भटनी-पिवकोल के मध्य बाईपास लाइन के निर्माण कार्य चल रहा है। इस कारण 2 सप्ताह तक यह रूट प्रभावित रहेगी। इसी की वजह से इन ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय भी लिया गया है।
27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्री-नान इंटरलॉक, 4 से 8 नवंबर तक नॉन इंटरलॉक कार्य और 8 नवंबूर को रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होने की वजह से गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट जाएगा। यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के द्वारा साझा किया गया है।
देखें रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट (Train Canceled List)
- 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर से 8 नवंबर तक रद्द
- 05444/05443 गोरखपुर-छपरा-मऊ स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर से 8 नवंबर तक रद्द
- 05142 गोरखपुर-सीवान स्पेशल ट्रेन 4 से 8 नवंबर तक रद्द
- 05141 सीवान-नकहा जंगल स्पेशल ट्रेन 5 से 9 नवंबर तक रद्द
- 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस 4 से 8 नवंबर तक रद्द
- 12530/12529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 4, 7 और 8 नवंबर तक रद्द
इन ट्रेनों का रूट गया बदला
- 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 27 अक्टूबर से 8 नवंबर तक अपने निर्धारित मार्ग भटनी-इन्दारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-इन्दारा के रास्ते जाएगी
- 14006 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इंदारा-भटनी-छपरा के स्थान पर बलिया होकर छपरा के रास्ते जाएगी
- 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलेगी
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024