Yamaha Aerox 155 Special Edition: यामाहा ने स्कूटर मार्केट में एक बड़ा धमाका किया है। होंडा एक्टिवा को टक्कर देने के लिए यामाहा ने एयरोक्स 155 का नया स्पेशल एडिशन बाजार में लॉन्च किया है। इस स्कूटर का लूक से लेकर पावर तक सबकुछ जबरदस्त है।आईये इस स्कूटर के बारे में कीमत से लेकर फिचर तक सब कुछ जानते हैं।
Aerox 155 special edition की कीमत
यामाहा में अपने इस स्कूटर को लॉन्च करने से पहले आर 15 एम, एमटी 15 और रे जेडा आर 125 के मोटोजीपी एडिशन को भी बाजार में ला चुका है। अब कंपनी एयरोक्स का नया वर्जन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की कीमत 148300 एक्स शोरूम है।
कलर ऑप्शन
Aerox 150 special edition को चार कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें आपको मैटेलिक ब्लैक, ग्रे वर्लीं, सिल्वर और रेसिंग ब्लू का ऑप्शन मिलेंगे। स्कूटर में क्लास डी हेडलैंप्स भी दिए गए हैं जो आपको काफी अच्छी विजिबिलिटी प्रदान करेगी।
कैसा है स्कूटर का इंजन
स्कूटर की इंजन की बात करें तो इसमें आपको 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 14.7 बीएचपी का पावर देता है। इसमें वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन भी दिया गया है जो आपको रेसिंग बाइक में ही देखने को मिलेगी। अब यह ओबीडी 2 और ई 20 फ्यूल को भी सपोर्ट करेगा।
Aerox 155 special edition के फिचर
इस स्कूटर के फिचर की बात करें तो इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन, ब्लूटूथ-एनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीफंक्शन की, ऑटोमेटिक स्टार्ट और स्टॉप सिस्टम, तथा सिंगल-चैनल दिया गया है। इस स्कूटर के हार्डवेयर में सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोप फ्रंट फॉक्स और ट्विन साइड एरिया स्प्रिंग लगाया गया है। स्कूटर की ब्रेकिंग सेटअपको देखें तो आगे 230 मिमी सिंगल डिस्क और पीछे 130 मिमी ड्रम दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Hydrogen Scooter: सुजुकी ला रहा अपना पहला हाइड्रोजन स्कूटर, नाम होगा बर्गमन; जाने फिचर
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024