नौकरियां ही नौकरियां! 12वीं पास बिहार के बेरोजगार जल्दी करें आवेदन, 11000 से ज्यादा पदों पर होगा भर्ती; जाने डिटेल

BSSC 10+2 Inter Level Notification 2023: बिहार चयन आयोग की ओर से दूसरी इंटर स्तरीय भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके तहत 12वीं पास युवाओं की भर्ती 11098 पदों पर की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 27 सितंबर 2023 से बीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट http://bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर 2023 है। वही फीस भरने की अंतिम तारीख भी 11 नवंबर की तय की गई है।

बिहार के 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरियों की बहार

बीएससी की ओर से 12वीं पास युवाओं के लिए 11098 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें से 5064 पद अनारक्षित है, जबकि इडब्लू के लिए 1090 पद पहले ही आरक्षित कर दिए गए हैं। इसके अलावा बीसी के लिए 1249 पद, एससी के लिए 1367 पद, एबीसी के लिए 1884 पद, एसटी के लिए 76 और बीसी महिलाओं के लिए 368 पद आरक्षित किए गए हैं।

एलडीसी के खाली पद

  • पर्यावरण – 30
  • नियोजन निदेशालय – 239
  • श्रमायुक्त – 54
  • पंचायती राज – 504
  • पथ निर्माण विभाग – 38
  • मद्य निषेध – 340
  • श्रम संसाधन – 20
  • एससी-एसटी कल्याण – 238
  • पशु एवं मत्स्य संसाधन – 12
  • सहकारिता – 113
  • अल्पसंख्यक कल्याण – 63
  • खान एवं भूतत्व – 58
  • परिवहन – 89
  • नगर विकास एवं आवास – 2039

इन पदों पर विभाग में रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति

  • राजस्व कर्मचारी, राजस्व एवं भूमि सुधार – 3559
  • पंचायत सचिव, पंचायती राज- 3532
  • फाइलेरिया निरीक्षक स्वास्थ्य – 69
  • एलडीसी , आपदा प्रबंधन – 41
  • एलडीसी-2 – , गृह विभाग- 19
  • एलडीसी-2 – , गृह विभाग – 10
  • सहायक अनुदेशक , मंत्री मंडल सचिवालय – 07
  • टंकण सह लिपिक – मंत्रीमडल सचिवालय – 04

इन खाली पदों के लिए योग्यता

  • 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पास व्यक्ति आवेदन कर सकता है। हालांकि इस दौरान कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी है, जबकि कुछ पदों के लिए हिंदी/ अंग्रेजी टाइपिंग की स्किल भी जरूरी है।
  • 18 वर्ष से 37 वर्ष साल का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
  • वहीं अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।
  • इसके अलावा पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष व महिला) के लिए भी अधिकतम उन्र सीमा 40 वर्ष रखी गई है।
  • बता दे एससी, एसटी वर्ग के महिला व पुरुषों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है।

आवेदन की फीस

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस – 540 रुपये
  • अन्य राज्य के सभी वर्गों के अभ्यर्थी – 540 रुपये
  • सभी वर्गों की महिलाएं, एससी, एसटी, दिव्यांग – 135 रुपये
Kavita Tiwari