CNG से चलेंगी मोटरसाइकिल? जानें कौन सी कंपनी कर रही तैयारी और कब होगी CNG बाइक लॉन्च

India’s First CNG Bike: भारत की पहली सीएनजी बाइक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही सीएनजी बाइक भी सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। अगर यह खबर सुनकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ गई है, और आप भी यह जानने के लिए बेताब है कि देश की कौन सी कंपनी अपनी किस बाइक को सीएनजी मॉडल के तौर पर पेश करने वाली है? तो आइये हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

जल्द लांच होगी देश की पहली सीएनजी बाइक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में जल्द ही सीएनजी बाइक की एंट्री होगी। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में से एक बजाज कंपनी सीएनजी बाइक को लाने की तैयारी कर रही है।

कब और कौन सी होगी पहली सीएनजी बाइक?

रिपोर्ट के आधार पर बात करें तो बता दें कि सीएनजी तकनीक के साथ बाइक को लाने की तैयारी जोर-शोरों से चल रही है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि बजाज कंपनी की ओर से किसी बाइक को पहले सीएनजी मॉडल के तौर पर मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

दरअसल हाल ही में बजाज ऑटो के कर्ता-धर्ता राजीव बजाज की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध किया गया है कि सीएनजी वाहनों पर जीएसटी को कम करके 18 फीसदी कर दिया जाए। उनके इस संकेत के साथ यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही सीएनजी बाइक को मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। वहीं सूत्रों की माने तो कंपनी की ओर से 100 सीसी सेगमेंट की किसी भी बाइक को सीएनजी तकनीक के साथ लांच किया जा सकता है।

Kavita Tiwari