सस्ते लैपटॉप वाली Acer कंपनी ने मारी ईवी सेक्टर में धांसू एंट्री, पेश किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर्स! जाने खासियत

Acer Electric Scooty: सबसे सस्ते लैपटॉप और कंप्यूटर के जरिए पहले से मार्केट में धमाल मचा रही Acer कंपनी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में हंगामा मचाएगी। कंपनी ने अपनी सबसे सस्ते और पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर MUVI-125-4G को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। ईवी इंडिया एक्सपो में कंपनी ने अपने इस धांसू स्कूटर को पेश किया है। खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाने में कंपनी ने भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफार्म ई-बाइक से साझेदारी की है। ऐसे में आइये हम आपको इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर MUVI-125-4G के बारे में डिटेल में बताते हैं।

MUVI-125-4G की टॉप स्पीड और रेंज(Acer Electric Scooty)

यूरोपीय तकनीक से निर्मित एसर कंपनी का पहली MUVI-125-4G ई-स्कूटर काफी जबरदस्त है। कंपनी ने इसमें स्वैपेबल बैटरी के साथ-साथ हल्के चेसिस, 16-इंच के व्हील्स समेत कई जरूरी फीचर्स ऑफर किये हैं। इस स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 80 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। वहीं टॉप स्पीड 75 किलोमीटर तक की बदाई जा रही है।

MUVI-125-4G की खासियत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को कंपनी ने ईबाइकगो भारत में सेल्स और सर्विस करने की प्लानिंग की है। बता दे MUVI-125-4G का डेवलपमेंट और प्रोडक्शन थिंक ईबाइकगो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ही किया जा रहा है। दरअसल एसर इनकॉर्पोरेटेड के साथ एक लाइसेंसिंग समझौते के तहत इस पर काम चल रहा है। इसे लेकर कंपनी ने अपने इसर ब्रांड के तहत 2- और 3-पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों (ईबाइक, ईस्कूटर और ईट्राइक्स) की एक श्रृंखला की पेशकश करने के लिए eBikeGo के साथ सहयोग किया है, जिसके तहत eBikeGo ही लाइसेंस प्राप्त उत्पादों के लिए उत्पाद विकास, विपणन और ग्राहक की मदद करेगा।

MUVI-125-4G की कीमत

अब बात MUVI-125-4G की कीमत की करें, तो बता दे कि फिलहाल कंपनी की ओर से इसकी कीमत को लेकर कोी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। वहीं इसकी रेंज को देखते हुए ये माना जा रहा है कि कंपनी इसे 1 लाख के बजट के अंदग पेश करेंगी।

ये भी पढ़ें- 70 हजार से सस्ता है यह हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर, धांसू फीचर के साथ देता है 122 km की रेंज; जाने कीमत

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।