12वीं क्लास के छात्र और छात्राओं के लिए बहुत बड़ी खबर आ रही है कि बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है. बोर्ड की ओर से 11 नवंबर 2020 को बताया गया था कि कुछ कारणों से वार्षिक परीक्षा के 3 संस्कारों की परीक्षा तिथियों में परिवर्तन किया गया है. पहले इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 3 फरवरी से 13 फरवरी तक होनी थी लेकिन तारीखों में बदलाव के बाद अब यह परीक्षाएं 1 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक होगी. पहले दिन भौतिक विज्ञान की परीक्षा होगी परीक्षाएं दो पाली में होगी पहली पाली में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक होगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से वार्षिक परीक्षा के तीनों संकाय – आर्ट, कामर्स और साइंस स्ट्रीम की परीक्षा तारीख में परिवर्तन किया गया है. उन्होंने बताया कि पहले यह परीक्षा 3 फरवरी 2021 से शुरू होनी थी, परन्तु अब बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी 2021 से शुरू होगी और 13 फरवरी 2021 को खत्म होगी. पहले दिन यानी 1 फरवरी 2021 को प्रथम पाली में भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी.
जबकि दूरासी पाली में आर्ट स्ट्रीम के लिए पोलिटिकल साइंस और वोकेशनल के लिए हिंदी होगी. इसी तरह 2 फरवरी 2021 को पहली पाली में 12वीं साइंस और आर्ट स्ट्रीम के लिए गणित विषय की जबकि दूसरी पाली में वोकेशनल की अंग्रेजी और आर्ट स्ट्रीम में भूगोल विषय की परीक्षा होगी.
9 जनवरी से होगी प्रायोगिक परीक्षाएं
बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया है कि बिहार बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 9 जनवरी से शुरू होगी जो कि 18 जनवरी 2021 तक चलेगी.
- लाइमलाइट से कोसो दूर रहती हैअक्षय कुमार की बहन, खुद से 15 साल बड़े बॉयफ्रेंड से रचाई है शादी - August 1, 2022
- महाभारत के कृष्ण नितीश भारद्वाजअब दिखने लगे हैं ऐसे, अब इन्हे पहचान पाना है काफी मुश्किल - August 1, 2022
- क्राइम पेट्रोल होस्ट अनूप सोनी ने राज बब्बर की बेटी के लिए पहले बीबी को दिया था धोखा, रंगे हाथ गए थे पकड़े - August 1, 2022