कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन!

Car Loan: भारत में कार खरीदने की प्लानिंग के साथ ही लोन लेने की तैयारी भी शुरू हो जाती है। लोन पर कार लेने के बाद हर महीने ईएमआई की एक तय रकम भरनी होती है। ऐसे में अगर आप भी अपनी कार की हर महीने की इसी ईएमआई से तंग आ गए हैं और छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ स्मार्ट तरीके अपनाने होंगे। यह स्मार्ट तरीका ही आपको जल्द से जल्द इस ईएमआई से छुटकारा दिलायेगा। ईएमआई से छुटकारा पाने के खास तरीके क्या है? आइए हम आपको इनके बारे में डिटेल में बताते हैं।

Car Loan के बारे में हर जानकारी बारीकी से जुटा लें

लोन लेने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी ईएमआई समय-समय पर भरें। जब भी लोन के लिए आवेदन करें, तो उसकी ईएमआई के साथ-साथ बाकी जानकारी के बारे में भी डिटेल में पढ़े। जैसे कि- आप उस पर कितना ब्याज दे रहे हैं? ईएमआई कितने साल की होगी? साल दर साल ब्याज की दर कितनी रहेगी? ताकि इसके हिसाब से आप एक स्ट्रैटेजिक तरीके से लोन का निपटारा करने की प्लानिंग कर सकें।

लिमिट से ज्यादा करें पेमेंट

इसके बाद आप अपनी इनकम के मुताबिक एक मंथली बजट प्लान कर लें, जिसमें ईएमआई को सेपरेट किया जा सके। ताकि इसकी कंसिस्टेंसी बरकरार रहे और आपको जल्द से जल्द लोन से छुटकारा मिल सके। इस दौरान अपनी कार की ईएमआई से जल्द छुटकारा पाने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका यह है कि आप एक्स्ट्रा पेमेंट करने की कोशिश भी करें। आप चाहे तो एक्स्ट्रा पेमेंट कभी भी कर सकते हैं। इसके लिए कंसिस्टेंसी जैसी कोई बाउंडेशन नहीं होती है। जब भी आपके पास एक्स्ट्रा बजट हो तो सीधे लोन के अमाउंट को कम करने की कोशिश करें। इससे आपके ब्याज में भी कमी आएगी और लोन जल्द से जल्द खत्म हो जाएगा।

बोनस का करें सही इस्तेमाल

साथ ही जब आपको कंपनी या कहीं और से बोनस मिले या टैक्स रिफंड हो, तो उसे अपने दूसरे कामों में लगाने से अच्छा है कि आप अपने कार के लोन के अमाउंट को कम करें। साथ ही यह भी कोशिश करें कि आपका अकाउंट मेंटेन हो रहा हो। अकाउंट को मेंटेन करने से आप लोन की ईएमआई को स्कीप कर लंबे ईएमआई ऑप्शन से बच सकते हैं।

ये भी पढ़ें- देश के इस रेल के आगे वंदे भारत की रफ्तार पड़ेगी फिकी, 55 मिनट में पहुंच जाएंगे दिल्ली से मेरठ