OYO ROOM में गर्लफ्रेंड संग जाने की है तैयारी? तो देख ले नया नियम, कहीं पुलिस के गच्चे में ना फंस जाये

OYO Rooms For Unmarried Couples: इन दिनों ओयो होटल रूम का ट्रेंड कपल्स काफी ज्यादा फॉलो कर रहे है। हालांकि इस दौरान अपने कई बार ऐसी खबरें सुनी होगी कि पुलिस ने होटल में रुके कपल्स को गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं उन पर बाकायदा कानूनी कार्रवाई भी की गई, जिसके लिए उन्हें कई बार पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने पड़े। अगर आप भी इस तरह के फसाद से बचना चाहते हैं, लेकिन आपने हाल फिलहाल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल रूम में जाने या रहने की प्लानिंग की है तो यह खबर जरूर जान लें। वर्ना आप भी इस तरह के कानूनी लफड़े में फंस सकते हैं।

क्या कपल का एक होटल रुम में एक साथ रहना गलत है (OYO Rooms For Unmarried Couples)?

सबसे पहले तो आप यह जान लेने कि गैर शादीशुदा कपल भी होटल में रूम ले सकते हैं। इसे अपराध नहीं माना जाता। देश में कही भी अपने पार्टनर के साथ होटल रूम में रुकना अपराध की श्रेणी में नहीं आता है, लेकिन पूरी जानकारी न होने के कारण कई बार लोग पुलिस के कानूनी शिकंजे में फंस जाते हैं और तमाम तरह की परेशानियों को झेलना पड़ता है।

बता दे कि पुलिस जिन लोगों को पकड़ती है उन्हें कई अलग-अलग वजहों से पकड़ा जाता है, जैसे- किसी तरह के गलत बिजनेस में फंसना, ड्रग्स कनेक्शन या फिर कोई गैर जरूरी काम…। पुलिस जब भी किसी होटल में छापेमारी करती है, तो वह इसी तरह के मामलों के चलते उन अविवाहित कपल को गिरफ्तार करती है और कानूनी जांच-पड़ताल व पूछताछ की जाती है।

अविवाहित कपल्स के लिए क्या है कानून?

बात अविवाहित कपल्स के लिए कानून की करें तो बता दें कि फिलहाल हमारे देश में ऐसा कोई कानून नहीं है, जिसके मुताबिक अविवाहित कपल्स को एक होटल रूम में रुकने पर प्रतिबंध हो या इसे गैर कानूनी माना जाए। पूरे भारत में यह कानून कहीं भी लागू नहीं है। यह पूरी तरह से वैध है और दो लोग आपसी रजामंदी से होटल के एक रूम में रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IRCTC लेकर आया Goa का सस्ता टूर पैकेज, जल्दी करें रिजर्वेशन और लूटे गोवा का मजा

हालांकि इस दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। दरअसल जब आप अपने पार्टनर के साथ किसी होटल में रुकने के बारे में सोचते हैं, तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा की हो। इसके साथ ही होटल में रुकने से पहले आप अपना पहचान पत्र भी वहां पर जमा कारएं। साथ ही एक फोटो आईडी कार्ड भी दिखाएं। इसके बाद आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

Manish Kumar