IRCTC Rajasthan Tour Packages: देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूर कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी इन दोनों एक से बढ़कर एक टूर पैकेज लॉन्च कर रही है। इस कड़ी में हाल ही में भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को राजस्थान में घूमने का मौका दिया है। इस पैकेज के जरिए आप जयपुर, अजमेर, पुष्कर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर में बड़े सस्ते में घूम सकते हैं। आईआरसीटीसी की ओर से इस पैकेज की शुरुआत 12 सितंबर 2023 से हो रही है। 7 दिन और 6 रातों के इस पैकेज में आपको राजस्थान के 6 शहरों में घूमने का मौका मिल रहा है। ऐसे में अगर आप राजस्थान की राजधानी ‘पिंक सिटी’ जयपुर की खूबसूरती का लिफ्ट उठाना चाहते हैं, तो यह सबसे सुनहरा मौका है।
क्या है भारतीय रेलवे का राजस्थान टूर पैकेज(IRCTC Rajasthan Tour Packages)?
भारतीय रेलवे की ओर से शुरू किया गया ये पैकेज राजस्थान घूमने वालों के लिए है। इस पैकेज के जरिए वह 7 दिन 6 रातों में राजस्थान के 6 अलग-अलग शहरों का टूर कर सकते हैं। आइए हम आपको भारतीय रेलवे के इस स्पेशल टूर पैकेज की कीमत से लेकर इसके बाकी पूरे शेड्यूल की डिटेल के बारे में बताते हैं।
- पैकेज का नाम- Jaipur-Ajmer-Pushkar-Jodhpur-Jaisalmer-Bikaner -Jaipur (NJH076)
- डेस्टिनेशन कवर- जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, पुष्कर, रणकपुर, बीकानेर, जूनागढ़ और जैसलमेर
- टूर की अवधि- 7 दिन/6 रात
- मील प्लान- ब्रेकफास्ट पैकेज के साथ मिलेगा
- ट्रैवल मोड- फ्लाइट
- प्रस्थान की तारीख- 12 सितंबर, 2023
Experience the perfect blend of regal monuments, #religious sites, ancient traditions and folk art, music and dance with a tour to #Rajasthan.
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 6, 2023
Book now on https://t.co/BqlMwJoj1K#DekhoApnaDesh #Travel pic.twitter.com/YGJ0n9O76L
बता दे इस पैकेज की कीमत 14,845 रुपए प्रति व्यक्ति है। इस कीमत में आपकी होटल में ठहरने की कीमत, नाश्ता और ट्रांसपोर्ट का खर्च भी शामिल है। राजस्थान के 6 शहर घूमने के लिए यह सबसे किफायती ट्रैवलिंग टूर पैकेज है।
कैसे बुक कर सकते हैं भारतीय रेलवे का स्पेशल टूर पैकेज
अगर आप इस ट्रैवल टूर पैकेज में बुकिंग करना चाहते हैं, तो आप इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट http://irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन अपने टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र अंचल कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय के जरिए भी बुकिंग करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Alia Bhatt और Isha Ambani के बीच हुई बड़ी डील, एक साथ दोनों बिजनस मे मचायेंगी धमाल
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024