नीतीश सरकार ने शिक्षक दिवस से पहले ही दे दिया तोहफा, टीचर से लेकर स्‍टूडेंट तक सबको कर दिया खुश

Bihar teacher chutti list 2023: बिहार में सरकारी स्कूल के छुट्टियों में कटौतियों को लेकर बवाल मचा हुआ है। शिक्षक से लेकर भी राजनीतिक दल तक सभी सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहे हैं। अब इस पर एक बड़ी बात सामने आ रही है कि नितीश कुमार ने यह फैसला वापस ले लिया है। दरअसल शिक्षा विभाग में हाल में ही सरकारी विद्यालयों में अवकाश को आधा कर दिया था। जिसके चलते भारी विरोध हो रहा था। अब इस फैसले को वापस ले लिया गया है।

माध्यमिक शिक्षक निदेशक कन्हैया श्रीवास्तव ने पत्र जारी कर प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक सभी विद्यालयों के लिए नई अवकाश तालिका को निरस्त कर दिया। इस पत्र के अनुसार छुट्टियों की पुरानी व्यवस्था ही बहाल रहेगी। बता दें कि 29 अगस्त को आदेश जारी का रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, छठ, दीपावली और दुर्गा पूजा समेत कई त्योहारों की छुट्टियों में कटौती की गई थी। उसके अलावा जितिया और तीज की छुट्टियां भी काट ली गई थी।

ये भी पढ़ें- पटना नगर निगम बना रहा हाइटेक ऑटो स्टैंड, एक ही जगह पर खड़े होंगे 1000 ऑटो रिक्शा

छुट्टी मे कटौती पर शिक्षकों का काफी विरोध हो रहा था। इस विरोध के चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद पहल करते हुए शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के पाठक को तुरंत छुट्टियों में कटौती के आदेश को निरस्त करने को कहा। हालांकि आज शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का प्रतिरोध मार्च होना है इसके पहले ही सरकार ने ही है बड़ा फैसला ले लिया है।

इन छुट्टियों मे हुई थी कटौती(Bihar teacher chutti list 2023)

गौरतलब है कि नए आदेश के अनुसार 6 सितंबर से लेकर 25 दिसंबर के बीच की छुट्टियां को कटौती के उपरांत 11 दिनों का ही अवकाश रह गया था। जिसमें रक्षाबंधन जन्माष्टमी छठ दीपावली दुर्गा पूजा समेत कई बड़े-बड़े त्योहार की छुट्टियां कटौती की गई थी। इतना ही नहीं जितिया और तीज की छुट्टियां भी काट ली गई थी। इसके वजह से इस मामले में शिक्षकों के साथ-साथ बीजेपी का भी काफी विरोध हो रहा था। बीजेपी ने नीतीश कुमार पर तुष्टिकरण का आरोप लग रहा था।