AC से निकलने वाला पानी आपका कुत्ता या बिल्ली पी रहा है तो हो जाएँ सावधान! हो सकता है बड़ा नुकसान   

Is AC water safe for dogs: अक्सर यह देखा जाता है कि घर के जिस भी हिस्से में एसी लगा हो, वह वहां पर ठंडी हवा देता है और आउटडोर की तरफ उस से पानी टपकता रहता है। खासतौर पर बरसात की ह्यूमटी वाले मौसम में पानी की मात्रा बहुत ज्यादा गिरती है। ऐसे में एसी से निकलने वाला पानी लोग घर में कई अलग-अलग कामों में इस्तेमाल कर लेते हैं। वहीं कई लोगों के घरों में तो उनके पालतू जानवर एसी से निकल रहे पानी को पी जाते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि एसी से निकलने वाला पानी पशु पक्षियों के लिए कितना सुरक्षित है? अगर नहीं तो लिए हम आपको बताते हैं।

एसी से निकलने वाले पानी में आ जाता है गंदा यूनिट का पानी

अक्सर यह देखा गया है कि पक्षी तालाब या ऐसी जगह पर पानी पीते हैं, जहां से हम इंसान नहीं पी सकते हैं। फिर एसी कंडीशनर का पानी पीना भी उनके लिए कुछ ऐसा ही है। यह पानी लगभग डिस्टिल वाटर की तरह होता है। हालांकि इस दौरान परेशानी यह है कि कई बार इसकी पुरानी यूनिट से कुछ खतरनाक धातुएं भी इस पानी में आ जाती है।

ऐसे में अगर आपके एसी की यूनिट गंदी है, तो इससे निकलने वाला पानी रोगजनक और बैक्टीरिया से युक्त हो सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप समय-समय पर अपनी एसी यूनिट की साफ-सफाई करते रहे।

क्या बिल्लियों के लिए एसी से निकलने वाला पानी सुरक्षित होता है?

वहीं कई बार घरों में पल रही बिल्लियां भी AC से निकलने वाले पानी को पी जाती है, लेकिन आम तौर पर बिल्लियों को प्यूरीफायर या मिनरल वाटर सहित पानी के अलग-अलग स्त्रोत देने की सलाह दी जाती है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें आवश्यक तत्व मिल रहे हैं या नहीं। ऐसे में उनके लिए यह पानी पीना नुकसानदायक नहीं होता।

मछलियों के लिए एसी का पानी सुरक्षित है या नहीं?

वही मछलियों के लिए एसी का पानी कितना सुरक्षित है? यह जानना चाहते हैं तो बता दे की नदी या समुद्र में नमकीन पानी होता है, जिसमें खनिज पदार्थ और बैक्टीरिया होते हैं। तो इस तरह मछलियों के लिए यह पानी भी नुकसानदायक नहीं होता। मछलियां इस तरह के पानी में आराम से रह सकती हैं।

मालूम हो कि हमारे एयर कंडीशनर आउटलेट से जो पानी निकलता है, वह काॉन्स्टेंट वाटर होता है जो किसी भी अशुद्धता से मुक्त होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह वायुमंडल से और संघनन की प्रक्रिया के माध्यम से आता है, लेकिन एक यूनिट के अंदर की गंदगी और बैक्टीरिया उसे खराब कर सकते हैं। ऐसे में कई बार यह पानी आपके जानवर को नुकसान भी पहुंचा सकता है, इसलिए ये जरूरी है कि आप अपने एसी यूनिट की समय-समय पर सफाई करते रहे।

Manish Kumar