बनना चाहते हैं अमीर? तो आज ही छोड़ दे अपनी ये 5 आदतें और सब बदल जायेगा

How To Become Rich: दुनिया भर के तमाम देशों में नौकरी-पेशा करने वाले लोगों को अक्सर यह शिकायत रहती है कि उनके अच्छे सैलरी पैकेज के बावजूद भी वह ज्यादा कुछ सेव नहीं कर पाते। ऐसे में उन्हें अपने भविष्य को लेकर अक्सर चिंता सताती है। आमतौर पर लोगों का ये भी कहना है कि फिजूल खर्ची की वजह से ही उनकी सेविंग नहीं हो पाती। ऐसे में आइए हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताते है, जिनके जरिए आप अपनी इन फिजूल खर्ची पर लगाम लगा सकते हैं और साथ ही भारी सेविंग कर अपने आप को अमीर भी बना सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अपने लाइफस्टाइल में कुछ बातों का खास तौर पर ध्यान रखना होगा और कुछ आदतों को भी बदलना होगा।

बाहर खाने पर ना करें ज्यादा खर्च

अक्सर यह देखा गया है कि लोग बाहर खाने पर काफी ज्यादा पैसे खर्च करते हैं। इस आदत के चलते वह अपनी सैलरी का एक बड़ा हिस्सा होटल, रेस्टोरेंट आदि पर लगा देते हैं। ऐसे में आप चाहे तो अपनी इस आदत को बदलकर काफी मोटी रकम बचा जा सकते हैं।

बेफिजूल के खर्चे पर लगाए लगाम

इसके अलावा आप मार्केट में जो चीज खरीदने गए है सिर्फ उन्हें ही खरीदें। मार्केट में जाने के बाद इधर-उधर नजर आने वाली और आकर्षित करने वाली बेफिजूल की चीजों पर पैसे खर्च न करें, क्योंकि इन पर पैसे खर्च करने के बाद आपको पछताना पड़ता है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप अपने इस बेफिजूल के खर्चे पर लगाम लगाएं।

फालतू की शॉपिंग ना करें

जब भी आप बाजार में खरीदारी करने जाएं तो ध्यान रखें की जितना सामान खरीदने आए हैं, उतना ही खरीदे। एक्स्ट्रा दो कपड़े, दो जूते आदि खरीदना आपके बजट को बिगाड़ देता है। इसलिए जब भी शॉपिंग पर जाएं पहले उसकी लिस्ट जरूर बना ले, इससे आपकी सेविंग अच्छी होगी।

नशीले पदार्थों का सेवन न करें

बचत के लिए सबसे बड़ा जरूरी नियम यह है कि आप नशीले पदार्थों का सेवन न करें। अगर आपमें यह आदत है तो अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए आज ही इस आदत को छोड़ दें, क्योंकि शराब और सिगरेट ऐसी चीज हैं जो हर हफ्ते या हर महीने नहीं बल्कि हर दिन आपके खर्च को बढ़ा देती है। यह पूरी तरह से फिजूल खर्ची है। हर महीने में इन पर भारी खर्च होता है।

घूमने फिरने में ना खर्च करें मोटी रकम

जब भी आपका मन कहीं घूमने फिरने का करें तो पहले ही इस बात के लिए नियम बना ले कि आप साल में सिर्फ दो बार ही घूमने जाएंगे। दो बार से ज्यादा घूमने की प्लानिंग आपके बजट को बिगाड़ देती है। आजकल की जिंदगी में यह देखा गया है कि लोग साल में दो बार नहीं, बल्कि हर महीने में दो बार घूमने फिरने जाते हैं, जो उनके बजट को पूरी तरह बिगाड़ देता है।

Kavita Tiwari