30 दिनों में लॉन्च होगी ये 4 धांसू बाइक्स, सितंबर में बाइक खरीदने का है प्लान तो देखें लिस्ट; दूसरी वाली सबसे टॉप

Upcoming Bike in September 2023: हाल फिलहाल अगर आप बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है क्योंकि इस सितंबर महीने में 1-2 नहीं, बल्कि 4 नई मोटरसाइकिल इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में लांच होने वाली है। इसमें रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट, सुजुकी वी स्ट्रोम, टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 और केटीएम 390 ड्यूक का नाम शामिल है। बड़ी खुशखबरी यह है की नई बाइक लॉन्चिंग का सिलसिला 1 सितंबर से शुरू हो जाएगा।

इस दौरान जो बाइक सबसे पहले लांच होगी वह रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 है, जिसे 1 सितंबर को लांच किया जाएगा। उसके बाद मार्केट में केटीएम 390 ड्यूक आएगी, जिसे सितंबर के दूसरे और तीसरे हफ्ते के बीच लॉन्च करने की प्लानिंग है। ऐसे में लिए हम आपको एक के बाद एक आने वाली इन नई अपकमिंग मोटरसाइकिल्स की कीमत से लेकर इनके फीचर तक के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Upcoming Bike in September 2023 List:-

New Royal Enfield Bullet 350

1 सितंबर यानी आज लॉन्च होने वाली रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को न्यू जेनरेशन बाइक के तौर पर मार्केट में उतारा जायेगा। कंपनी आपकों नई बुलेट 350 को हंटर 350 और क्लासिक 350 के बीच में रखने की प्लानिंग कर रही है। वहीं बीते कुछ दिनों में लीक जानकारी के मुताबिक बुलेट 350 को तीन वैरिएंट में पेश किया जायेगा। 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 रॉयल एनफील्ड के J-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो क्लासिक रीबॉर्न, मीटियर 350 और हंटर 350 पर बेस्ड बताी जा रही है। कंपनी इसमें आपकों नया इंजन 350cc इंजन देगी।

KTM 390 Duke (2024)

दूसरी अपकंमिग बाइक 2024 केटीएम 390 ड्यूक (KTM 390 Duke) है, जिसे हाल ही में स्पॉट किया गया था। इसके स्पाई शॉट्स के मुताबिक 2024 ड्यूक 390 के टैंक पर ब्लू कलर शेड के साथ ऑरेंज कलर के व्हील दिए गए हैं। खास बात ये है कि इसमें आपको व्हाइट व्हील्स का ऑप्शन भी मिलने की उम्मीद है। आपकी सेफ्टी के लिए इसमें नए अलॉय व्हील और फ्रंट डिस्क रोटर्स भी दिए गए हैं। साथ ही इन रोटर्स को अब सीधे एलॉय व्हील्स पर लगाया गया है। इसके अलावा 390 ड्यूक में USD फ्रंट फोर्क्स को रखा जा सकता है। इसका इंजन केसिंग नया और दमदार है। साथ ही इसमें आपको स्विंगआर्म और रियर सस्पेंशन ड्यूटी के साथ एक ऑफ-सेट मोनो-शॉक यूनिट भी दी गई है।

TVS Apache RTR 310

अगली बाइक टीवीएस अपाचे RTR 310 है, जिसे 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक में आपकों 312cc के लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी। खास बात ये है कि टीवीएस अपाचे RTR 310 की कीमत 2.45 से 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसे Apachpricede RR 310 फेयर्ड सुपरस्पोर्ट के नीचे रखा जाएगा। वहीं हाल ही में एक मिनट से अधिक लंबे टीजर वीडियो में कंपनी ने अपनी इस अपकमिंग स्ट्रीटफाइटर को आक्रामक तरीके से चलाते हुए व्हील्स को पॉप करते और स्लाइड लेते हुए दिखाया था, जिसके बाद से इसकी लॉन्चिचिंग को लेकर लोगों में होंड मच गई थी।

Suzuki V-Strom 800 DE(Upcoming Bike in September 2023)

अगली बाइक सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की है। इसका नाम Suzuki V-Strom 800 DE है, जिसे नई एडवेंचर टूरिंग बाइक के तौर पर लॉन्च किया जायेगा। इस बाइक में आपकों दमदार इंजन मिलेगा, जो 83 बीएचपी और 78 न्यूटन मीटर का टॉर्क जमरेट करने में सक्षम होगी। साथ ही इस ऑफरोड बाइक में कंपनी आपको 21 इंच का फ्रंट स्पोक व्हील और रियर में 17 इंच का स्पोक व्हील ऑफर करेगी। साथ ही बाइक में 5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED लाइट्स, LED इंडीकेटर्स, सुजुकी इंटेलीजेंस राइडिंग सिस्टम, USB सॉकेट, राइडिंग मोड, क्विक शिफ्टर और ड्यूल चैनल ABS जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

ये भी पढ़ें- ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बना सेल के मामले में नंबर-1, अचानक से 400% बढ़ी सेल, 75,000 लोग लाइन में खड़े!

Manish Kumar